कवर्धा । 05 जनवरी 2021। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने बताया कि 7 जनवरी गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक सरदार वल्लभ भाई पटेल व्यवसायिक परिसर, बस स्टैण्ड के सामने कवर्धा में निःशुल्क आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में नये-पुराने रोगों की आयुर्वेद चिकित्सा के साथ-साथ होम्योपैथी तथा योग पद्धतियों के चिकित्सकों के द्वारा जांच कर निःशुल्क औषधियां प्रदान की जाएगी। शिविर में विशेष रुप से कोरोना बीमारी से बचाव के उपाय एवं दवाओं के साथ-साथ कोविड-19 बीमारी के बाद रोगियों में उत्पन्न होने वाले लक्षण (च्व्ैज् ब्व्टप्क् ैल्डच्ज्व्डै) को दूर करने के लिए कारगार आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं योग की औषधियां प्रदान की जाएगीं एवं इम्युनिटी बढ़ाने में प्रभावकारी घरेलु उपाय एवं सामग्रियां की जानकारी दी जाएगी।