Breaking News

संदिग्ध अवस्था में घुमते पाये जाने वाले व्यत्यिों के विरुद्ध कोतवाली पुलिस ने की कार्यवाही।

शहर के सुनसान वाले इलाकों में रखते थे नजर।

जिले में किसी बडे वारदात को दे सकते थे अंजाम।

कबीरधाम l पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा नव वर्ष 2021 के प्रारंभ होते ही सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों पर सतत निगाह रखते हुए संदिग्धों पर उचित वैधानिक कार्यवाही करें, कबीरधाम जिले के विभिन्न पर्यटन स्थलों में घूमने के बहाने या किसी व्यापार या अन्य कारणों से बाहरी राज्य व जिलों से आए हुए व्यक्तियों पर विशेष ध्यान रखने कहा गया था। जिनके बहाने कुछ अपराधिक तत्वों किसी बड़े वारदात को अंजाम न दे सके इसी तारतम्य में

अति0 पुलिस अधीक्षक  अनिल कुमार सोनी एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय  बी.आर.मण्डावी , के मार्गदर्शन पर चोरी एवं नकबजनी के अपराध पर अंकुल लगाने थाना प्रभारी मुकेश सोम के द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार गस्त / पेट्रोलिंग किया जा रहा है जिसके तहत् 06 व्यक्ति जो संदिग्ध हालत में घुमते हुवे मिले जिन्हे नाम / पता पुछने पर गलत नाम पता बता रहे थे। बारिकी से जानकारी एकत्र करने पर उनका नाम व पता गलत पाए जाने पर धारा 109 जाफौ . के तहत् कार्यवाही किया गया है । जिनका नाम निम्नानुसार है 01.लालाजी पिता बिलराम जी उम्र 60 साल।

02.ईश्वर चौहान पिता लालाजी चौहान उम्र 28 साल दोनों साकिन चारमंडल थाना देहगांव ( गो ) जिला – वर्धा , ( महाराष्ट्र )। 03.प्रकाश पिता गोविन्द मोहिते उम्र 38 साल।
04.दिलीप पिता सुरेश मोहिते उम्र 24 साल दोनों साकिन खेड़ी , थाना कन्हान जिला नागपुर ( महाराष्ट्र )।
05.लखन पिता प्रहलाद मोहिते उम्र 27 साल।
06.किशन पिता प्रहलाद मोहिते उम्र 25 साल दोनों साकिन दापोरी थाना देवली जिला वर्धा ( महाराष्ट्र ), को एसडीएम कार्यालय कवर्धा के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरी 0 मुकेश सोम , प्रआर . 335 हरिश्चंद साहू , आरक्षक 509 संदीप शुक्ला , एवं आरक्षक 672 सुधीन शर्मा का सराहनीय योगदान रहा यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …