जिला पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा कवर्धा के द्वारा आदेश जारी किया गया है
पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ शासन रायपुर के कार्यालयीन पत्र क्रमांक – पुमु/डीजीपी/पीए/686/2020, दिनांक 15.12.2020 के माध्यम से “आदर्श पुलिस थाना” ( modle police station ) घोषित किये जाने के तारतम्य में इकाई के सभी थानों की कार्यवाहियों, जिसके अंतर्गत अपराध निराकरण,शिकायत निराकरण,लघु अधिनियम एवं प्रतिबंधधात्मक कार्यवाहियों, भवन की साफ सफाई, पंजियों के संधारण, थानों में पदस्थ अधिकारी/कर्मचारियों के व्यवहार एवं थाना प्रभारी द्वारा थाना क्षेत्र मे सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत किये गए कार्यो की समीक्षा पर थाना स.लोहारा का सर्वोत्तम पाये जाने से जिला इकाई कबीरधाम के थाना स.लोहारा को “आदर्श पुलिस थाना” ( model police station ) घोषित किया जाता है ।