12 चक्का ट्रक में 550 बोरी कुल 250 क्विल्टन धान जप्त
मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ में लाया जा रहा था धान
कवर्धा । 25 दिसंबर 2020 राज्य सरकार के आदेशानुसार सरहदी क्षेत्रों से हो रहे अवैध धान परिवहन की रोकथाम किये जाने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के परिपालन में शलभ कुमार सिन्हा पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा जिला के सरहदी क्षेत्रो में नाकाबंदी पांईट लगाया गया है। जिसके अंतर्गत दिनांक 25.12.2020 को थाना चिल्पी व जिला खाद्य विभाग कबीरधाम की संयुक्त टीम अवैध धान परिवहन की रोकथाम हेतु थाना चिल्फी के सामने नाकाबंदी पांईट में एक 12 चक्का ट्रक क्रमांक एमपी 07 एच जी 7545 को जबलपुर रायपुर नेशनल हाईवे में रोका गया। ट्रक चालक द्वारा बताया गया कि उक्त वाहन में भरे 550 बोरी 250 क्विंटल धान को बिलासपुर शहर में बिक्री हेतु ले जाया जा रहा है। धान परिवहन के संबंध में चालक के पास कोई वैध दस्तावेज अथवा अनुमति होना नहीं पाये जाने से ट्रक में भरे 550 बोरी में 250 क्विटंल धान कीमती करीबन् 4,67,000 रूपये एवं परिवहन में उपयोग किये गये ट्रक कीमती 15,00,000 रूपये को जप्त किया गया। वर्तमान समय में थाना चिल्फी में अवैध धान परिवहन के विरूद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही करते हुए करीबन् 1,000 क्विटंल धान कीमती 14 लाख 50 हजार रूपये एवं परिवहन में उपयोग किये गये 04 ट्रक को को जप्त किया गया है। संपूर्ण कार्यवाही शलभ कुमार सिन्हा, पुलिस अधीक्षक कबीरधाम के मार्ग निर्देशन एवं श्री अनिल कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम एवं अजीत कुमार ओग्रे पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बोड़ला के दिशा-निर्देश में थाना चिल्फी प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी एवं अन्य स्टाफ द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है।