कबीरधाम । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी एन.के.वेताल के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुकेश यादव के द्वारा टीम गठित कर फरार वारंटीयों की पता तलाश की जा रही है इसी तारतम्य में आज दिनांक 23.12.2020 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रट कवर्धा के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 1252/2013 व थाना कवर्धा के अपराध क्रमांक 178/2013 धारा 294,323,506 भा.द.वि के फरार आरोपी धर्मराज सावरा पिता मदप लाल सावरा उम्र 30 साल साकिन बद्री तरया सिरनाभाटा थाना धमधा जिला दुर्ग , हाल मुकाम आदर्श नगर कवर्धा थाना कवर्धा को लोहारा रोड बायपास के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । फरार स्थायी वारंटी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरी 0 मुकेश यादव , सउनि कौशल साहू , प्र.आर.राजकुमार चंद्रवंशी , आर.पवन राजपूत , आर . समसेर अली , सैनिक 80 अनिल पाण्डेय का सराहनीय योगदान रहा है ।