Breaking News

सेवानिवृत्त होने पर करन सिंह नेताम को दी गई विदाई

कवर्धा l 23 दिसंबर 2020। जिला जनसंपर्क कार्यालय में भृत्य के पद पर कार्यरत्  करन सिंह नेताम के 30 नवंबर 2020 को सेवानिवृत्त होने पर उन्हें आज बुधवार को कार्यालय में संक्षिप्त एवं सादगीपूर्ण कार्यक्रम में भावभीनी विदाई दी गई। इस अवसर पर विभाग के उपसंचालक बेमेतरा सी.एल. लोन्हारे एवं सहायक जनसंपर्क अधिकारी गुलाब कुमार डड़सेना जिला जनसंपर्क कार्यालय कबीरधाम की ओर से सादगीपूर्ण कार्यक्रम में करन सिंह नेताम को शॉल, श्रीफल एवं भोरमदेव मंदिर की छायाचित्र भेंटकर सम्मानित किया गया।

ज्ञात हो कि नेताम छत्तीसगढ़ हाउसिंग बोर्ड से जनसंपर्क विभाग में प्रतिनियुक्ति पर आए थे। आज से डेढ दशक पहले संचार के साधनों का अधिक विस्तार नहीं हुआ था उस दौर में नेताम प्रेसनोट लेकर डाक बांटने का कार्य भी बखूबी निभाया। कार्यालय के स्टाफ द्वारा उनके स्वस्थ, दीर्घायु एवं खुशहाल जीवन की कामना की गई। सेवानिवृत्त होने पर नेताम अब अपने परिवार को भरपुर समय देंगे।इस अवसर पर डाटा एन्ट्री ऑपरेटर चम्पालाल ढाले, दफ्तरी रामसिंग बघेल, वाहन चालक  पूणेन्द्र चौधरी, अखिलेश कुमार सिंह (बेमेतरा), प्लेसमेंट कम्प्यूटर ऑपरेटर जीवेन्द्र सिंह ठाकुर सहित मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित थे।

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …