भोरमदेव मंदिर गार्डन से हरियाली खत्म
पानी टंकी से पानी सप्लाई चार दिन से बंद।बिना पानी के हो रही है दिक्कत
गार्डन की साफ सफाई के लिये कोई भी कर्मचारी नही है
कई वर्षों से बंद रेस्टोरेंट खंडहर मे तब्दील हो रहा है
(आशीष अग्रवाल)
कवर्धा l भोरमदेव मंदिर नंदी द्वार गार्डन की हालत बहुत दयनीय है मंदिर खुले लगभग 15 दिन हो गया है मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं मंदिर का दर्शन के बाद गार्डन घूमने जाते है तो गार्डन मे गंदगी एवं साफ सफाई नही होने के कारण श्रद्धालु गार्डन जाना भी पसंद नही कर रहे है गार्डन का सभी फोआरा बंद है जानवर गॉर्डन के अंदर घुसकर घास को चर रहे है रेस्टोरेंट खंडहर मे तब्दील हो गया है रेस्टोरेंट का नया टेंडर बुलाकर किराया मे देना चाहिए।पानी टंकी से पाइप लाइन पानी का सप्लाई के लिये किया गया है वह पाइप लाइन 4 दिन से बंद है गार्डन की साफ सफाई के लिये कोई कर्मचारी भी नही है।