Breaking News

ओव्हर हैड टैंक निर्माण जल्द पूर्ण करें-नपाध्यक्ष ऋषि शर्मा

निर्माणाधीन सीसी रोड व ओव्हर हैड टैंक का निरीक्षण

कवर्धा । नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने कौशल शहीद यादव चैक से लेकर राजमहल चैक तक निर्माणाधीन सीसी रोड़, पाईप लाईन कार्य व ओव्हर हैड टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को जल्द कार्य पूर्ण करने निर्देश दिये।

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा राजमहल चैक से लेकर कौशल यादव चैक तक निर्माण हो रहे सीसी रोड़ का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होनें सीसी रोड़ की गुणवत्ता को ध्यान में रखकर एवं कार्य के दौरान दोनो तरफ बेरिकेट लगाकर कार्य कराये जाने हेतु संबंधित उपअभियंता को निर्देशित किया। उन्होनें कहा कि निर्माण हो रहे सीसी रोड़ पर समयानुसार पानी से तराई करे ताकि सडक की मजबूती बने रहे।

नगर पालिका कार्यालय के सामने निर्माणाधीन ओव्हर हैड टैंक का निरीक्षण करने पहुंचे। नपाध्यक्ष ने निर्माणाधीन ओव्हरहैड टैंक के कार्यो के प्रगति की जानकारी ली व सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे को निर्माण कार्य संबंधी दिशा-निर्देश दिये। उन्होनें ठेकेदार से गुणवत्ता को लेकर सवाल-जवाब भी किया तथा कार्य की गुणवत्ता को लेकर कड़े निर्देश दिये। उन्होनें कहा कि चल रहे कार्यो में विशेष रूप से सावधानी बरते। उन्होनें निर्माणाधीन ओव्हरहैड टैंक की ड्राईंग डिजाईन अनुसार समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने को भी कहा। इसी तरह बुढ़ामहोदव मंदिर से लेकर यूनियन चैक तक पाईप लाईन डाले जाने हेतु खोदे गये गड्डे व्यस्तम मार्ग होने के कारण आवाजाही में किसी प्रकार की अनहोनी न हो जिसे तत्काल फिलिंग किये जाने को कहा। उन्होनें कहा कि जिस वार्ड में पाईप लाईन का कार्य किया जा रहा है कार्य पूर्ण उपरांत ही अन्य वार्ड में कार्य लगाये ताकि आम नागरिकों को खोदे गये गड्डे से किसी प्रकार की परेशानी न हो।

निर्माणाधीन पानी टंकी की जानकारी ली

जल आवर्धन विस्तारीकरण योजनांतर्गत 26 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत से जल शुद्विकरण संयंत्र के साथ-साथ 4 स्थानों पर क्रमशः हाईटेक बस स्टैण्ड के पास क्षमता-6.20 लाख लीटर, कलेक्टर कालोनी परिसर क्षमता 7.20 लाख लीटर, श्री बुढ़ामहोदव मंदिर के पास क्षमता 8.20 लाख लीटर, नगर पालिका कार्यालय के सामने क्षमता 9.60 लाख लीटर का ओव्हर हैड टैंक निर्माण, 27.72 कि.मी. पाईन लाईन विस्तारी कार्य सहित अन्य कार्य किये जा रहा है नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने सभी जगहों के निर्माणाधीन ओव्हरहैड टैंक की प्रगति की जानकारी ली। नपाध्यक्ष के साथ में पार्षद सुनील साहू, उमंग पाण्डेंय, सहायक अभियंता एम.एल.कुर्रे, उपअभियंता तेजस्विनी जिरापुरे उपस्थित थे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …