Breaking News

साफ-सफाई के लिए प्रस्ताव आमंत्रित 21 सितंबर को

कवर्धा । 02 सितंबर 2020। संयुक्त जिला कार्यालय भवन, परिसर की साफ-सफाई, बगीचा मरम्मत, विकास एवं रख रखाव के लिए योग्य, अनुभवी व्यक्ति, संस्थाओं, समूहों से वार्षिक ठेका पर कार्य करने का प्रस्ताव आंमत्रित किए गए है। ठेके के आवश्यक शर्ते एवं कार्य का विवरण, आवेदन पत्र कार्यालयीन समय में जिला नाजिर जिला कार्यालय कबीरधाम से 100 रूपए नगद जमा कर सूचना प्रकाशन की तिथि से प्राप्त की जा सकती हैं। निविदाएं 21 सितबंर 2020 को सायं 4 बजे तक प्रभारी अधिकारी, नाजरात के सम्मुख पेश कर सकते है तथा उसी दिन सायं 5 बजे प्राप्त निविदाएं खोली जाएगी जिसमें निविदाकारों के प्रतिनिधि उपस्थित हो सकते है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना पंडरिया में गन्ना उत्पादक किसानों को बड़ी राहत,10.43 करोड़ किसानों को गन्ना भुगतान ज़ारी किया गया

कवर्धा, 28 अगस्त 2022। गन्ने की रिकवरी दर में राष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान बनाने वाली …