कबीरधाम । पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय से दिनांक 29/11/2020 को अंजोर रथ को हरी झण्डी दिखाकर जिले के आम नागरिकों को अपराधिक गतिविधियों से जागरूक करने रवाना किया गया। अंजोर रथ के माध्यम से बाल विवाह, बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति, नशावृत्ति एंव बाल अपराधों के रोकथाम हेतु विशेष जन जागरूकता अभियान का शुरुआत किया गया था जिसके द्वारा दिनांक 09/12/2020 तक शहर के 27 वार्डों के सभी मोहल्लों में भ्रमण किया गया है। जिसमें कैलाश नगर, रामनगर, आदर्श नगर, राजमहल चौक, मठपारा, ट्रांसपोर्ट नगर, मिनीमाता चौक, नवीन बाजार, अटल आवास, गंगानगर, दर्री पारा, बस स्टैंड, देवार पारा, पैठुपारा जैसे मोहल्लों में अंजोर रथ के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान 400 बच्चों, 350 वयस्कों, 120 बुजुर्गों एंव 35 दिव्यांगों कुल 905 लोगों को जागरूक किया गया। जिसका असर भी सामने आया है, शहरी क्षेत्र में संरक्षण के जरूरतमंद 11 बच्चे मिलें जिसमें 08 बाल श्रमिक बच्चे, 02 गंभीर कुपोषित बच्चे एंव 01 नशा से पीड़ित बच्चा चिन्हित किया गया है। जिसे चाईल्ड लाईन टीम द्वारा बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत कर पुनर्वास का कार्य किया जावेगा। अंजोर रथ जागरूकता अभियान में कबीरधाम पुलिस पुलिस एंव चाईल्ड लाईन कबीरधाम की संयुक्त टीम का सराहनीय योगदान रहा।