Breaking News

वर्ष 2020-21 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के लिए ऑनलाईन पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति स्वीकृति हेतु आवेदन ऑनलाईन शुरू

कवर्धा l  04 दिसम्बर 2020। सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग ने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों के प्राचार्य को पत्र जारी कर कहा है कि वे अपने महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को वर्ष 2020-21 में पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति ऑनलाईन पोर्टल में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछडा वर्ग के पात्रता रखने वाले विद्यार्थियों का पंजीयन, स्वीकृति का कार्य (कक्षा 11वीं एवं कक्षा 12वीं को छोडकर) की स्वीकृति एवं वितरण की कार्यवाही  http://mpsc.mp.nic.in/CGPMS  वेबसाइट पर ऑनलाईन प्रारंभ कर दी गई है। इसके अंतर्गत अंतर्गत विद्यार्थियों के पंजीयन एवं संस्थाओं के प्रस्ताव, स्वीकृति लॉक करने हेतु विभाग द्वारा वर्ष 2020-21 में तिथि निर्धारित की गई है, जिसके तहत विद्यार्थी द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु (नवीन/नवीनीकरण) के लिए अंतिम तिथि आगामी 30 दिसंबर, डॉफ्ट प्रपोजल लॉक करने की अंतिम तारीख आगामी 15 जनवरी 2021, सेक्शन ऑर्डर लॉक करने की अंतिम तारीख आगामी 15 जनवरी 2021, और संस्थाओं द्वारा केवाईसी जमा करने हेतु आगामी 30 जनवरी 2021 तक अंतिम तिथि निर्धारित है। निर्धारित तिथियों के पश्चात् शिक्षा सत्र 2020-21 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जावेंगे एवं डॉफ्ट प्रपोजल लॉक अथवा सेक्शन ऑर्डर लॉक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि तक कार्यवाही पूर्ण नही करने पर यदि संबंधित संस्थाओं के विद्यार्थी छात्रवृत्ति से वंचित रह जाते है, तो इसके लिए संस्था प्रमुख स्वतः जिम्मेदार होंगे।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …