Breaking News

02 वर्ष पूर्व के अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने में थाना तरेगांव जंगल पुलिस को मिली सफलता।

08 आरोपी” गिरफ्तार तथा घटना में प्रयुक्त दो मोटर साइकिल जब्त।

कबीरधाम l पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी तथा अनुविभागीय अधिकारी बोडला अजीत ओगरे के द्वारा लगातार थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया है कि पूर्व के लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निराकरण करें यदि किसी मामले में आवश्यक निर्देश की आवश्यकता हो तो बेझिझक होकर चर्चा करें ताकि विशेष टीम गठित कर लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किया जा सके इसी तारतम्य में थाना तरेगाँव जंगल के 02 वर्ष पूर्व घठित अपराध क्रमांक 02/2019 , धारा 302 , 201 , 34 भादवि के मामले में प्रकरण के अज्ञात आरोपियों की पता तलाश की जा रही थी।

घटना दिनांक 26.12.2018 के रात्रि मे मृतक हरीराम बैगा पिता सुदुराम बैगा उम्र 28 वर्ष ग्राम कुरलूपानी को कवर्धा न्यायालय से पेशी से वापस घर आते समय अकेला पाकर अज्ञात आरोपी द्वारा गला घोंटकर हत्या कर साक्ष्य छुपाने के नीयत से मृतक के लाश को महुआकोना नाला के उपर डाल दिया गया था। दिनांक 27.12.2018 को ग्राम जोकपानी के ग्रामीणो द्वारा थाना उपस्थित आकर अज्ञात व्यक्ति के शव मिलने की सूचना देने पर मर्ग क्रमांक 21/2018 धारा 174 जाफौ कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया था , मृतक के शव का पी एम रिपोर्ट मे गला घोट कर हत्या करना पाये जाने पर दिनांक 15.01.2019 को धारा सदर का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था , तब से पुलिस द्वारा लगातार अज्ञात आरोपियों के बारे में पतासाजी किया जा रहा था लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई। हत्या के अत्यंत संवेदनशील मामले के आरोपियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने की नियत से पुलिस अधीक्षक द्वारा पुनः केस डायरी अपने समक्ष प्रस्तुत कर टीम गठित कर टीम को आवश्यक निर्देश देकर नए सिरे से जांच करने के निर्देश दिए गए। संयुक्त जॉच टीम द्वारा विवेचना दौरान घटना के हर पहलुओं का बारीकी से परीक्षण कर संदिग्धो से पुनः पूछताक्ष करने पर ग्राम जोंकपानी के -01- होली राम पिता भगउ मसकोले उम्र 40 वर्ष साकिन जोंकपानी , 02 – लल्ला राम पिता अमर सिंह पन्द्राम उम्र 48 वर्ष साकिन जोंकपानी, 03- जोहन सिंह डोगंर सिह श्याम उम्र 40 वर्ष साकिन जोंकपानी, 04- मोहन सिंह पिता डोंगर सिंह श्याम उम्र 42 वर्ष साकिन जोंकपानी, 05 – खेदू सिंह पिता भंवर सिंह पन्द्राम उम्र 56 वर्ष साकिन जोंकपानी 06 – सुनउ राम पिता राम सिंह श्याम उम्र 40 वर्ष साकिन जोंकपानी, 07- शत्रुहन सिंह पिता स्व भुलउ राम धुर्वे उम्र 50 वर्ष साकिन जोंकपानी, 08- भगवान सिंह पिता होली राम मसकोले उम्र 21 वर्ष साकिन जोंकपानी थाना तरेगॉव जंगल जिला कबीरधाम (छ.ग.) के द्वारा घटना दिनांक 26.12.2018 को रात में मृतक हरीराम बैगा को अकेला पाकर हत्या करना स्वीकर करने पर दिनांक 02.12.2020 को आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 02 मोटर सायकल एंव मृतक का मोबाईल हैण्डसेट जप्त किया गया है। इस कार्यवाही में अनुविभागीय अधिकारी बोडला अजीत ओगरे अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेंद्र बेताल के नेतृत्व में सम्पूर्ण विवेचना में थाना प्रभारी पण्डरिया निरीक्षक के के वासनिक, थाना कुण्डा प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोम, थाना तरेगांव जंगल उप निरीक्षक, मनोज कुमार साहू एंव, थाना स्टॉफ तरेगाँव का महत्वपूर्ण योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कबीरधाम द्वारा उक्त टीम की खूब सराहना किया गया तथा निरंतर इसी प्रकार कार्य करने निर्देशित किया गया।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …