कवर्धा नगर के सड़को में आवारा मवेशियों के चलते लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क पर डेरा जमाए इन मवेशियों की भी सड़क दुर्घटना में जान जा रही है। इसके देखते हुए आवारा पशुओं की धर-पकड़ का अभियान चलाया जाय। सड़क पर बैठे आवारा पशुओं की पकड़कर गोशाला भेजे जाने का काम किया जाय।
यह गलती पशु मालिक की है जो कि पशुओ को इधर – उधर छोड़ देते है , जिससे लोगो की मोटर साईकल में लगे डिग्गीयो को तोड़कर समान को खा जाते है एवं दुकानदारों के समान को भी पशु खा जाते है और समान को इधर उधर बिखेर भी देते है ।
आवारा मवेशी मालिक के ऊपर भी कार्यवाही की जाय
नगर पालिका से लगे मैदान सरदार पटेल में बने बॉलीबॉल ग्राउंड 2 वर्षो से खंडहर में तब्दील हो गया है उस जगह को आवारा मवेशियों के लिए कांजी हाउस बना दिया जाय
शहर के सभी रोडो पर एवं मेन मार्केट मुख्य मार्ग में घूम रहे आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान चलाया जाय।आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला या कांजी हाउस छोडऩे का कार्य किया जाय।
यह अभियान सप्ताह मे दो दिन आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान चलाया जाएगा जिससे मुख्य मार्ग एवं हाईवे पर मवेशियों के कारण हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।