Breaking News

कवर्धा नगर के सड़को में आवारा मवेशियों के चलते लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

कवर्धा नगर के सड़को में आवारा मवेशियों के चलते लोगों को यातायात में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं सड़क पर डेरा जमाए इन मवेशियों की भी सड़क दुर्घटना में जान जा रही है। इसके देखते हुए आवारा पशुओं की धर-पकड़ का अभियान चलाया जाय। सड़क पर बैठे आवारा पशुओं की पकड़कर गोशाला भेजे जाने का काम किया जाय।

 यह गलती पशु मालिक की है जो कि पशुओ को इधर – उधर छोड़ देते है , जिससे लोगो की मोटर साईकल में लगे डिग्गीयो को तोड़कर समान को खा जाते है एवं दुकानदारों के समान को भी पशु खा जाते है और समान को इधर उधर बिखेर भी देते है ।

आवारा मवेशी मालिक के ऊपर भी कार्यवाही की जाय 

नगर पालिका से लगे मैदान सरदार पटेल में बने बॉलीबॉल ग्राउंड 2 वर्षो से खंडहर में तब्दील हो गया है उस  जगह को आवारा मवेशियों के लिए कांजी हाउस बना दिया जाय

शहर के सभी रोडो पर एवं मेन मार्केट मुख्य मार्ग में घूम रहे आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान चलाया जाय।आवारा पशुओं को पकड़कर गोशाला या कांजी हाउस छोडऩे का कार्य किया जाय।

यह अभियान सप्ताह मे दो दिन आवारा पशुओं को पकडऩे का अभियान चलाया जाएगा जिससे मुख्य मार्ग एवं हाईवे  पर मवेशियों के कारण हो रहे सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …