बेमेतरा | 24 नवम्बर 2020- संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें, छ.ग. द्वारा विज्ञापित सीधी भर्ती के पद ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला (एएनएम) में 40 या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता वाले अभ्यार्थियों को दिव्यांग संवर्ग से 01 अनुपात 03 में दस्तावेज सत्यापन हेतु 27 नवम्बर 2020 को आमंत्रित किया गया है। चयन समिति के संज्ञान में आया है कि कुछ दिव्यांग अभ्यार्थियों द्वारा आॅनलाईन आवेदन के समय त्रुटिवश दिव्यांगता का प्रतिशत 40 से कम (न्यूनतम 40ः) भरा गया है, किन्तु उनकी दिव्यांगता 40ः है। अतएव चयन समिति के निर्णय अनुसार दिव्यांग अभ्यार्थियों को पर्याप्त अवसर देते हएु 1 अनुपात 3 के स्थान पर दिव्यांग श्रेणी से आवेदन करने वाले सभी 30 अभ्यार्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु दिनांक 27 नवम्बर 2020 को आमंत्रित किया जाता है। बेमेतरा जिले के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला (एएनएम) में दिव्यांग श्रेणी से प्राप्त कुल 30 अभ्यार्थियों में से 21 अभ्यार्थियों (40ः और अधिक) की सूची दस्तावेज सत्यापन हेतु प्रकाशन किया जा चुका है। शेष 09 अभ्यार्थियों की सूची जिले की वेबसाईट www.bemetara.gov.in में एवं विभागीय वेबसाईट www.cghealth.nic.in में प्रकाशन किया गया है। अतएव दिव्यांग अभ्यार्थीगण उक्त सूची का अवलोकन कर सकते है।