Breaking News

“क्षितिज-अपार संभावनाएं“ अंतर्गत माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सार्वधिक अंक प्राप्त करने वाले निःशक्त के प्रोत्साहन राशि के लिए दावापत्ति आमंत्रित

कवर्धा l 11 नवंबर 2020। निःशक्त व्यक्ति (समान अवसर, अधिकारों का संरक्षण एवं पूर्ण भागीदारी) अधिनियम, 1996 के तहत “क्षितिज-अपार संभावनाएं“ अंतर्गत माध्यमिक (10वी), उच्चतर माध्यमिक (12वी) विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों एवं उच्च शिक्षा में अध्ययनरत नियमित दिव्यांग छात्रों को प्रोत्साहन राशि प्रदान करने का प्रावधान है। जिसके तहत जिले में माध्यमिक (10वी), उच्चतर माध्यमिक (12वी) कक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग पत्रों की सूची जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कबीरधाम से आमंत्रित किया गया था। जिसके परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कक्षा 10 वी एवं 12 वी में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग विद्यार्थियों की सूची उपलब्ध कराया गया है।  जिन्हे दावापत्ति उपरांत नियमानुसार 10 वी के छात्र, छात्रा को राशि दो हजार रूपए एकमुश्त तथा 12 वी के छात्र, छात्रा को राशि रूपये पांच हजार रूपए एकमुश्त प्रोत्साहन राशि प्रदान किया जाएगा। जिले में माध्यमिक (10 वी), उच्चतर माध्यमिक (12 वी) विद्यालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले दिव्यांग छात्रों की प्रकाशित सूची जिला कार्यालय समाज कल्याण, जिला कबीरधाम के सूचना पटल में चस्पा की गई है। इसके अलावा जिले के वेवसाईड www.kawardha.gov.in   पर भी अवलोकन किया जा सकता है। सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रकाशित दिव्यांग छात्रों की सूची के संबंध में यदि किसी भी छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की दावा-आपत्ति प्रस्तुत करना हो तो 20 नंवबर 2020 शाम 05.30 तक दस्तावेजी साक्ष्य के साथ जिला कार्यालय समाज कल्याण, जिला कबीरधाम में प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित तिथि एवं समय पश्चात प्राप्त दावा, आपत्ति पर विचार नहीं किया जाएगा।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …