Breaking News

छत्तीसगढ़ के आबकारी पुलिस ने एमपी से आ रही 1.50 लाख रूपए की अवैध शराब और वाहन जब्त की

विगत 20 दिनों में आबकारी विभाग की दूसरी बड़ी कार्यवाही

कवर्धा | 14 अक्टूबर 2020। आबकारी आयुक्त रायपुर छत्तीसगढ़ निरंजन दास एवम प्रबंध संचालक छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन ए पी त्रिपाठी द्वारा अन्य प्रांत के मदिरा परिवहन में रोक लगाने हेतु आदेशित किया गया है । इसी क्रम में कलेक्टर कबीरधाम  रमेश कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी कबीरधाम  जीपीएस दर्दी के निर्देशन में 13 और 14 अक्टूबर के रात को मुखबिर के आधार पर मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से मदिरा परिवहन होने की सूचना मिली। सूचना अनुसार तत्काल आबकारी विभाग कबीरधाम के द्वारा सहायक जिला आबकारी अधिकारी  नितिन कुमार खंडूजा के निर्देशन में एक टीम द्वारा नाका लगाकर रात्रि लगभग 11.30 बजे अत्यंत सवेंदनशील रेंगाखार जंगल में महिंद्रा टीयूव्ही 300 वाहन क्रमांक सीजी 04 एमटी 7923 को रोककर तलाशी लेने पर मध्यप्रदेश में विक्रय हेतु निर्मित विदेशी मदिरा गोवा व्हिस्की 25 पेटी/225 बल्क मदिरा बरामद कर कब्जे आबकारी लिया गया। उक्त 25 पेटी जब्त मदिरा का बाजार मूल्य लगभग 150000 है। मौके पर वाहन स्वामी अजय मंडावी उम्र 23, सहयोगी हेमंत मंडावी उम्र 24 वर्ष एवं ओम पोर्ते उम्र 19 वर्ष सभी साकिन खम्हरिया थाना तिल्दा जिला रायपुर को आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 36 एवं 59 क के तहत गिरफ्तार किया गया एवं रात्रि में थाना कोतवाली कवर्धा में रक्खकर अभी  रिमांड में जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में कुल जब्त स्प्रिट का बाजार मूल्य लगभग 150000 एवं वाहन लगभग 10 लाख कुल 1150000 लगभग की है। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक  श्री नागेश राज श्रीवास्तव, तुलेश देशलहरें तथा आबकारी मुख्य आरक्षक जय सिंह मरकाम आरक्षक संजय सिंह राजपूत संदीप तिरकी, जनक राम जगत नगर सैनिक हेमचंद गुमान सिंह, राजेश एवं ड्राइवर राजेश कौशिक एवं जितेंद्र सागर शामिल थे। उल्लेखनीय है कि विगत 20 दिनों में आबकारी विभाग कवर्धा की ये दूसरी बड़ी कार्यवाही है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …