Breaking News

राष्ट्रीय तितली चुनने वन विभाग ने किया एक साथ ऑनलाईन मतदान

 राष्ट्रीय तितली के चयन के लिए कबीरधाम जिला सहित पूरे प्रदेश में अभूतपूर्व उत्साह

कवर्धा l 09 अक्टूबर 2020। कबीरधाम जिले के भोरमदेव अभ्यारण्य में पाए जाने वाली तितली के तीन अलग-अलग प्रजातियों को राष्ट्रीय तितली को चुनने के लिए जिले में अभूतपूर्व उत्साह देखा गया। राष्ट्रीय तितली के चयन से लिए निर्धारित आखिरी तारीख 8 अक्टूबर को कवर्धा वनमंडल के आला अफसरों सहित सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने एक साथ ऑनलाईन वोटिंग कर कबीरधाम जिले को पर्यटन के भारतीय मानचित्र पर पहुंचाने की पुरजोर कोशिश की है।

वनमंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि कबीरधाम जिला ही नहीं पूरे प्रदेश के विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों ने छत्तीसगढ़ की इस तितली को राष्ट्रीय तितली चुनने के लिए ऑनलाईन वोटिंग की है। इस वोटिंग में वन अमले के साथ-साथ जिले के नागरिक, स्कूली बच्चे, बैंकिंग सेक्टर में काम करने वाले लोग, व्यापारी वर्ग, गृहणी और मीडिया के साथियों का पूरा सहयोग मिला है। उन्होने भरोसा जताते हुए कहा कि जिले अथवा पूरे प्रदेश में जिस उत्साह के साथ छत्तीसगढ़ के भोरमदेव अभ्यारण्य में पाए जाने वाली तितली के राष्ट्रीय तितली के चयन के लिए ऑनलाइन वोटिंग की गई है, इससे ऐसा लग रहा है, की छत्तीसगढ़ की तितली का चयन हो सकता है। उन्होने यह भी कहा कि राष्ट्रीय तितलियों के चयन में शामिल सात प्रकार की तितलियों में भोरमदेव अभ्यारण की तीनों तितलियां सबसे ज्यादा खुबशुरत दिखाई दे रही है।

वनमंडलाधिकारी  प्रभाकर ने बताया कि जिस प्रकार से देश में राष्ट्रीय पशु के लिए बाघ, राष्ट्रीय पक्षी के मोर मयूर और राष्ट्रीय फल के लिए आम व पुष्प के लिए कमल को जाना जाता है, उसी प्रकार अब जल्द ही इस श्रृंख्ला में राष्ट्रीय तितली का नाम जुड़ने वाले है। राष्ट्रीय तितली के चुनाव के लिए ऑनलाईन वोटिंग हो गई है। यह पहला अवसर है जब किसी राष्ट्रीय प्रतीक के चुनाव के लिए आम लोगों की अभिव्यक्ति को शामिल किया गया। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय तितली के चयन के लिए सात प्रजातियां, कृष्णा पीकॉक, कॉमन जेजबेल, ऑरेंज ओक लीफ, फाइव बार स्वार्ड टेल, कॉमन नवाब, येलो गोर्गन और नॉर्दन जंगल क्वीन को शामिल था। उनमें से तीन प्रकार की तितलियां, कॉमन जेजबेल, ऑरेंज ऑक लीफ और कॉमन नवाब छत्तीसगढ़ की कबीरधाम जिले के भोरमदेव अभ्यारण में पर्याप्त संख्या में पाई जाती है।  



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …