Breaking News

वन्य प्राणी सप्ताह में कवर्धा वन मंडल में आयोजित किया गया वेबीनार

कवर्धा | 06 अक्टूबर 2020। प्रदेशर के वनमंत्री मोहम्मद अकबर के निर्देश पर वन मंडल जिला कबीरधाम में वन्य प्राणी सप्ताह में विभिन्न कार्यक्रम और समारोह आयोजित किए जा रहे हैं। इसी तारतम्य में 6 अक्टूबर को डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम द्वारा कवर्धा वन मंडल के क्षेत्रीय वन अमला और भोरमदेव अभ्यारण के गेम गार्ड्स को वेबीनार के माध्यम से ऑनलाइन वन्य प्राणियों के व्यवहार, वन्य प्राणियों को पहचानने के विभिन्न तरीके, वैज्ञानिक पद्धति से मांसाहारी तथा शाकाहारी वन्य प्राणियों के बीच संबंध, खाद्य जाल, पारिस्थितिकी तंत्र तथा उनके आवास संबंधित सूक्ष्म विषयों पर अपना अनुभव और ज्ञान साझा किया गया।

वनमंडलाधिकारी दिलराज प्रभाकर ने बताया कि इस तरह की ऑनलाइन कार्यशाला पहली बार कवर्धा वन मंडल में करवाई गई है। इस कार्यशाला से क्षेत्रीय वन अमले को वन्य प्राणी प्रबंधन, वन्यजीवों की सुरक्षा, वन्यजीवों का प्रजनन तथा पारिस्थितिकी तंत्र में संतुलन के लिए, भू-जल संरक्षण, चारागाह तथा आवास विकास संबंधित कार्यों में सहायता मिलेगी। इतना ही नहीं, वन्य प्राणी-मानव द्वंद की घटना के प्रति भी नियंत्रण की स्थिति निर्मित होगी। वेबीनार के माध्यम से किए गए इस कार्यशाला में डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी उपेंद्र कुमार दुबे, कार्यक्रम अधिकारी संदीप चौकसे, समन्वयक अनिरुद्ध धामोरीकर तथा डब्ल्यूडब्ल्यूएफ केंद्र बालाघाट से श्री राहुल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।

वेबीनार ऑनलाइन कार्यशाला में अधीक्षक भोरमदेव अभ्यारण मनोज कुमार शाह, उपवनमंडल अधिकारी सहसपुर लोहारा एम.एल.सिदार, उपवन मंडल अधिकारी पंडरिया एम.सी. देशलहरा, परिक्षेत्र अधिकारी भोरमदेव अभ्यारण देवेंद्र गौड़ परिक्षेत्राधिकारी कवर्धा अंकित पांडे अन्य परिक्षेत्र अधिकारी, वन रक्षक, गेम गार्ड और परिक्षेत्र सहायक सम्मिलित हुए।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …