Breaking News

छत्तीसगढ़ प्रदेश शासकीय/अर्धशासकीय वाहनचालक यांत्रिकी कर्मचारी संघ द्वारा कृषि विभाग के वाहनचालक मो खलील खान को सेवानिवृत्त होने पर दी विदाई

कवर्धा | दिनांक 01.10.2020 को मोहम्मद खलील खान वाहनचालक कृषि विभाग को उनके सेवानिवृत्त होने पर संघ के संरक्षक रविशंकर मिश्रा व उपाध्यक्ष फागुराम मेरावी द्वारा पुष्पहार से स्वागत एवं जिलाध्यक्ष अशोक पाली द्वारा मो खलील खान जी को शाल एवं फल भेंट कर सह सम्मान के साथ संघ द्वारा विदाई दी गई ।

जिसमे वाहनचालक संघ के सलाहकार-सईद खान,कोषाध्यक्ष-शिवप्रसाद कोर्राम,मीडिया प्रभारी-पूणेन्द्र चौधरी, सचिव गजेंद्र यादव,कार्या.का.सदस्य- सतीश मानिकपुरी, संजय मरकाम, संजू यादव, मो.रफीक खान,मो.शिकन्दर ,दुर्गेश परिहार, कुबेर साहू, बहोरन मानिकपुरी,भुरुदास सहित सभी वाहनचालक भाई गण विदाई समारोह में उपस्थित रहे।।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई और भोजन व्यवस्था की ली जानकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लैब, ऑडिटोरियम, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम, खेल मैदान, शौचालय की गुणवत्ता …