कवर्धा । 04 अक्टूबर 2020 मैं रमेश कुमार शर्मा जिला कलेक्टर कबीरधाम आपको बताना चाहता हूं कि 5 अक्टूबर से जिले के सभी शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना सघन सामुदायिक सर्वे अभियान का आरम्भ किया जा रहा है। राज्य शासन की ओर से कोरोना संक्रमण से होने वाले असामयिक निधन व कोरोना संक्रमण की चेन को रोकने के उद्देश्य से यह दूरदर्शी सर्वे करवाया जा रहा है। मैं आप सबसे अपील करना चाहता हूं कि जब सर्वे की टीम आपके पास आये तो उन्हें अपने व परिवारजनों के स्वास्थ्य से जुड़ी सही जानकारी दें। क्योंकि टीबी, एचआईव्ही, शुगर, बीपी, अस्थमा, एनीमिया, हृदय, किडनी, लिवर आदि से सम्बंधित बीमारी वाले व्यक्तियों एवं कोरोना के लक्षण अर्थात सर्दी, खाँसी, बुखार, सांस लेने तकलीफ, सूंघने व स्वाद की क्षमता में कमी के लक्षण वाले लोगों को कोरोना संक्रमण होने व इसके उपचार में देर करने पर प्राण घातक परिणाम मिलने का खतरा अपेक्षाकृत अधिक होता है। इसलिये ऐसे तमाम लोगों की जानकारी 5 से 11 अक्टूबर तक सर्वे करके एकत्र की जायेगी। आपको बताना चाहता हूं कि सर्वे के बाद रिपोर्ट में चिन्हांकित लोगों की कोरोना जांच की जाएगी। इसके आपके नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर दी गई हैं। सर्वे के उद्देश्यों को सफल बनाने के लिए आवश्यक है कि आप सभी किसी भी प्रकार के भ्रम अथवा अपुष्ट जानकारियों से बचें और सर्वे दल की मदद करें।
मैं एक अपील और करना चाहता हूं कि कोरोना से बचने के लिए आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलें, बाहर जाने पर सही तरीके से मास्क का उपयोग करें , सही तरीकों से हाथ धोते रहें व दो गज की शारीरिक दूरी बनाकर रखने रखें। मैं इस मुहिम में स्थानिय जनप्रतिनिधियों, जागरूक जनों, मीडियाजन, समाजसेवियों व सभी समाज प्रमुखों से सहयोग की अपील भी करता हूँ। कोरोना संक्रमण को हम सब एक साथ मिलकर ही सामूहिक प्रयासों से रोक पाएंगे।
सकारात्मक रहिये स्वस्थ रहिये धन्यवाद