Breaking News

दाढी उप तहसील का शुभारंभ मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल

बेमेतरा । 01 अक्टूबर 2020-नवीन राजस्व वर्ष के प्रथम दिन व महात्मा गांधी जयंती के एक दिन पूर्व प्रशासनिक व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालन हेतु आज 01 अक्टूबर 2020 को दाढ़ी उप तहसील का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक गुरुदयाल बन्जारे के द्वारा ग्राम-दाढ़ी स्थित पुराने पंचायत भवन मे किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम जनता के समस्याओं को ध्यान मे रखकर जनभावनाओं का सम्मान करते हुए अपने जनचौपाल कार्यक्रम मे दाढ़ी को उप तहसील देने की घोषणा की थी। ग्राम दाढ़ी मे उप तहसील का शुभारंभ होने से अन्चल के किसानों को अपने जमीन संबंधित राजस्व समस्याओं के निराकरण मे सहुलियत मिलेगी तथा सप्ताह मे दो दिन लगने वाले लिंक कोर्ट का फायदा होगा, और उनके बेमेतरा आने-जाने का समय बचेगा। इस उप तहसील मे 68 गांव शामिल किये गये है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व दुर्गेश कुमार वर्मा, तहसीलदार बेमेतरा अजय कुमार चंद्रवंशी, उप तहसील दाढ़ी के प्रभारी नायब तहसीलदार राजकुमार मरावी, नायब तहसीलदार रोशन साहू, दाढ़ी क्षेत्र के सभी राजस्व निरीक्षक, पटवारी, ग्राम पचायत के सभी पदाधिकारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष बेमेतरा कुमारी बाई जायसवाल एवं क्षेत्र के सभी गणमान्य नागरिेक गण उपस्थित थे।  



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …