Breaking News

भारतीय युवा कांग्रेस के आह्वान पर प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढ़ी जी के निर्देशानुसार जिला पंचायत सदस्य व प्रदेश सहसचिव तुकाराम चंद्रवंशी के नेतृत्व में यू पी के आज हाथरस में हुए अनाचार के खिलाफ पांडातराई में कैंडल मार्च किया औऱ मृतका मनीषा को श्रद्धांजली दी गयी।हाथरस में हुई घटना को लेकर नगरवासियो में रोष व्याप्त है

तुकाराम चंद्रवंशी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि प्रदेश में योगी सरकार भले ही बदमाशों पर शिकंजा कंसने की बात कर रही मगर किसी भी बहन बेटी के साथ हो रहे अत्याचार को रोकने में विफल है योगी सरकार साथ जी कहा जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है जो जो अपने आप को हिंदुत्व का बड़ा नेता बताते है लेकिन सायद उन्हें पता न हो कि हिन्दू सनातन धर्म मे सूरज ढलने के बाद अंतिम संस्कार का नही किया जाता तुकाराम चंद्रवंशी ने योगी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार के सामने ऐसी कौन मजूबरी या विषम परिस्थिति उत्पन्न हुई जो आधी रात को मृतक को मुखाग्नि दिया मृतिका बहन मनीषा के परिजनों के सहमति के बिना उनके शव वो जलाना कहा तक न्याय है ऐसा करना up सरकार,पुलिस अपराधियों के साथ मिलकर साक्ष्य मिटाने व मामले को दबाने का प्रयास किया है योगी आदित्यनाथ जी किस मुंह से उत्तर प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने की बात करते है जहां मासूम बच्ची को दिनदहाड़े हैवानियत का शिकार बनाते है उनको मौत के घाट उतार देते है तब भी मुख्यमंत्री जी मौन है यही उनकी विफलता का प्रतीक है ।

उक्त कार्यक्रम में मुख्यरूप से फिरोज खान अध्यक्ष नगर पंचायत ,जुगल पांडेय विधायक प्रतिनिधि, पुष्कर लहँगीर एलडमेंन,देवेंद्र डाहीरे पार्षद,नंद पांडेय अध्यक्ष शाला विकास समिति,आशीष गुप्ता,अरमान खान जिला संयोजन ,अमन पटास्कर, अनिमेष गुप्ता जिला संयोजक ,नीरज सलूजा,अखिलेश गुप्ता,नरोत्तम यादव,अजित साहूब्लॉक संयोजक ,प्रमोद चंद्रवंशी डालचंद देवांगन,राजू यादव,सलमान खान उपस्थित थे ।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …