विभागीय वेबसाइट पर अपलोड, तक संबंधित तहसील कार्यालय में आगामी मंगलवार तक कर सकते है दावा-आपत्ति
कवर्धा l 29 सितम्बर 2020। कबीरधाम जिले में गिरदावरी से सम्बंधित दावा आपत्ति के लिए आगामी 6 अक्टूबर मंगलवार तक समय बढ़ाई गई है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध में दावा आपत्ति के किए 28 सितम्बर तक दिन निर्धारित की गई थी। कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम – नियंत्रण के तहत जिले के अधिकांश गांव अथवा नगरीय निकाय क्षेत्र कन्टेन्टमेंट जोन घोषित किए है। संबधित किसान व व्यक्ति अगर गिरदावरी दस्तावेज अवलोकन अथवा दावा आपत्ति नहीं कर पाए, ऐसे संबधित व्यक्ति आगामी मंगलवार 6 अक्तूबर तक अपने तहसील कार्यालय में दावा आपत्ति कर सकते है।
जिले में जिले में कृषि वर्ष 2020 -21 मौसम खरीफ के लिए किये गये गिरदावरी के आधार पर प्रत्येक भूमि के संबंध में राजस्व अभिलेख में अंकित भूमिस्वामी का नाम , भूमि का क्षेत्रफल तथा उस पर ली जा रही फसल विवरण की जानकारी राजस्व विभाग के विभागीय बेवसाईट https://revenue.cg.nic.in/ bhuiyanreport के नागरिक सुविधा अंतर्गत उपलब्ध विकल्प ” ग्रामवार , भूमिस्वामीवार , फसलवार क्षेत्राच्छादन रिपोर्ट ” के माध्यम से ऑनलाईन उपलब्ध कराया गया है । यदि उक्त प्रविष्टियों के संबंध में किसी व्यक्ति को कोई आपत्ति हो तो 6 अक्टूबर 2020 तक संबंधित तहसील कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है । प्राप्त दावा – आपत्ति का निराकरण उपरांत अंतिम प्रकाशन 14 अक्टुबर 2020 तक किया जाएगा ।