बोड़ला एसडीएम, तहसीलदार, पुलिस और आबकारी विभाग ने की संयुक्त रूप से कार्यवाही
कवर्धा | 22 सितम्बर 2020। जिला प्रशासन की टीम ने कवर्धा शहर से नजदीक प्रमुख पर्यटन और पिकनिट स्पॉट सरोदाबांध के आसपास के अतिक्रमण और वहां शराब की अवैध बिक्री करने वालों को बड़ी कार्यवाही की है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा के निर्देश पर बोडला एसडीएम, तहसीलदार, राजानवांगाव पुलिस और जिला आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करने हुए अतिक्रमण हटाए और लगभग 34 लीटर शराब की जब्त की गई है। 20 लीटर शराब लवारिश स्थिति में पाई गई है।
गौरतलब है कि कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने दो दिन पहले देर शाम कवर्धा शहर के कन्टेमटमेंट जोन क्षेत्र की वास्तविक स्थिति का जायजा लेने के लिए पुरा शहर भ्रमण किया था। इसके बाद कवर्धा के जनदीक पिकनिट स्पॉट सरोधा बांध तक जायजा लिया गया। इस स्थल में काफी संख्या में लोगों की उपस्थित पाई गई थी, जबकि कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम व नियंत्रण की दृष्टि से जिले सभी प्रमुख पर्यटन स्थल, पिकनिट स्थलों को आगामी आदेश तक बंद किया गया। पिकनिकट स्पॉट बंद होने के बावजूद वहां पर बड़ी संख्या में होटल-ठेलों में खाद्य समाग्री की बिक्री की जा रही थी। वहीं यह भी सूचना मिली थी वहां शराब की अवैध बिक्री भी हो रही है।
कलेक्टर ने सरोदाबांध के आसपास अवैध कब्जा कर स्थानीय होटल का संचालन करने व ठेले लगाकर शराब बेचने और अन्य खाद्य समाग्री का विक्रय करने वालों पर कार्रवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर बोडला एसडीएम विनय सोनी के नेतृत्व में आज तहसीलदार, पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए सरोदा बाध के आपपास हुए सभी अतिक्रमण को हटाया गया। एसडीएम ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की इस कार्यवाही में वहां स्थानीय तौर पर लगभग 34 लीटर शराब भी जब्त किए गए। उन्होने बताया कि धनडबरा निवासी जगराम बैगा के पास से 4 लीटर शराब, बिसाहू बैगा के पास से 4.5लीटर शराब, सरोधा निवासी रामप्रसाद के पास से तीन लीटर शराब, जैता मरावी के पास से साढे तीन लीटर शराब जब्त की गई हैं, वहीं आसपास 20 लीटर शराब भी जब्त किए गए है।