बेमेतरा । 21 सितम्बर 2020-कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु जारी कार्यालयीन आदेश द्वारा सम्पूर्ण बेमेतरा जिला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया जाकर 21 से 28 सितम्बर 2020 तक पूर्णतया तालाबंदी (लाॅकडाउन) को प्रभावशील किया गया है। प्रायः यह देखने में आ रहा है कि विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से शासकीय कार्यालय में उपस्थित नहीं हो रहे है, जिससे वर्तमान में शासन द्वारा संचालित योजनाओं का उचित क्रियान्वयन एवं जन सामान्य को लाभ नहीं मिल पा रहा है, तथा प्रेस, मीडिया एवं विभिन्न माध्यमों से इस बाबत् लगातार शिकायतें व कार्यालय में अधिकारियों की अनुपलब्धता की सूचना प्राप्त होती रहती है। पुनः जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वे अनिवार्यतः प्रत्येक कार्यदिवस कार्यालय में उपस्थित रहे तथा बगैर सूचना मुख्यालय न छोड़े। भविष्य में ऐसी स्थिति पाये जाने पर अनुशासनिक कार्यवाही की जावेगी, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।