Breaking News

भारत में 24 घंटे में फिर मिले 92 हजार नए कोरोना मरीज, कुल केस 48 लाख के पार

भारत देश | 14 सितंबर 2020 में कोरोना वायरस के संक्रमितों (Covid-19 Infected) का आंकड़ा 48 लाख के पार हो गया है. बीते 24 घंटे के अंदर 92 हजार 071 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी के साथ कोरोना मरीजों की संख्या अब 48 लाख 46 हजार 428 हो गई. रविवार को 1136 संक्रमितों ने दम तोड़ा, जिसके बाद इस वायरस से मरने वालों की संख्या अब 79 हजार 722 हो गई है. अब तक कोरोना से 37 लाख 80 हजार 108 लोग ठीक भी हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी देश में 9 लाख 86 हजार 598 मरीजों का इलाज चल रहा है.

9 राज्यों में हैं 74% एक्टिव मरीज      

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 74% एक्टिव केस यानी ऐसे मरीज जिनका अभी इलाज चल रहा है वो देश के 9 राज्यों में हैं. सबसे ज्यादा 28% मरीज महाराष्ट्र से हैं. दूसरे नंबर पर कर्नाटक है, जहां 11% मरीज हैं. तीसरे पर आंध्र प्रदेश है, जहां 10% एक्टिव केस है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश में 7%, तमिलनाडु में 5%, ओडिशा में 4%, तेलंगाना, असम और छत्तीसगढ़ में 3-3% एक्टिव केस हैं. बाकी 26% मरीज देश के अन्य राज्य या केंद्र शासित राज्यों से हैं. इन्हीं 9 राज्यों में सबसे ज्यादा 81% मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

Covid-19 Update: दिल्‍ली में कोरोना के 4235 नए केस, संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 2.18 लाख

कोरोना प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:-

>महाराष्ट्र में रविवार को संक्रमण के 22 हजार 543 नए केस सामने आए हैं. प्रदेश में कुल 11 हजार 549 लोगों को पिछले 24 घंटे में डिस्चार्ज किया गया है. इसके अलावा 416 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है. प्रदेश में अब तक कुल 52 लाख 53 हजार 676 सैंपल्स की जांच की गई है. इसमें से 10 लाख 60 हजार 308 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं.

>>तमिलनाडु में रविवार को 5 हजार 693 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसी के साथ यहां संक्रमितों का आंकड़ा 5 लाख के पार हो गया. अब तक 5 लाख 2 हजार 759 लोग संक्रमित हो चुके हैं. राहत की बात है कि इनमें 4 लाख 47 हजार 366 लोग ठीक भी हो चुके हैं. अभी 47 हजार 12 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 8 हजार 381 मरीजों की मौत हो चुकी है.

>>राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस की महामारी का कहर बढ़ता जा रहा है. जबकि रविवार को कोरोना संक्रमण के 4235 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ दिल्‍ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 2,18,304 हो गया है. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 29 और कोविड-19 मरीजों की मौत हुई है जिन्हें मिलाकर अब तक केंद्र शासित प्रदेश में 4,744 लोगों की जान इस महामारी में जा चुकी है.

>उत्तर प्रदेश में रविवार को 24 घंटे के अंदर संक्रमण के 6,239 नए मामले सामने आए. एक्टिव केस की संख्या अब 68 हजार को पार कर गई है. यूपी में कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या अब 4,429 हो गई है. प्रदेश में अब तक 3 लाख 12 हजार 36 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. इसमें से 2 लाख 39 हजार 485 मरीज ठीक हो चुके हैं.

>>बिहार में 1,523 नए मरीजों की पहचान रविवार को हुई. अब तक यहां 1 लाख 58 हजार 389 लोग यहां संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 1 लाख 43 हजार 53 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 14 हजार 513 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है. 822 लोग संक्रमण के चलते अपनी जान गंवा चुके हैं.

दुनियाभर में अबतक 2.91 करोड़ कोरोना संक्रमित

दुनिया में हर दिन दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. करीब तीन करोड़ लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं. राहत की बात ये है कि इनमें से दो करोड़ से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 2.43 लाख नए मामले सामने आए हैं और 3905 लोगों की जान चली गई है.

देश में एक लाख नहीं, दो से ढाई लाख आने चाहिए नए कोरोना केस, आंकड़े यही बता रहे

वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 91 लाख लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. इसमें से 9 लाख 28 हजार लोगों ने अपनी जान गंवा दी है तो वहीं 2 करोड़ 10 लाख से ज्यादा मरीज ठीक हो चुके हैं. पूरी दुनिया में 72 लाख से ज्यादा एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

 

About newscg9

newscg9

Check Also

वन विभाग की कार्यवाही : उड़नदस्ता दल द्वारा जलाऊ लकड़ी ले जाते हुए 7 आरोपियों को पकड़ा

कवर्धा 08 जून 2022। वनमण्डल कवर्धा के पंडरिया पूर्व परिक्षेत्र अंतर्गत रहमानकांपा परिसर में विगत …