Breaking News

फिट इंडिया के तहत युवाओं ने किया दौड़ व योगाभ्यास

कवर्धा | 09 सितंबर 2020। नेहरू युवा केंद्र कवर्धा युवा कार्यक्रम एवं खेल (मंत्रालय भारत सरकार) के संयुक्त तत्वाधान मे  सौरभ कुमार निषाद जिला युवा समन्वयक नेहरू युवा केंद्र कवर्धा के कुशल नेतृत्व में “न्यू इंडिया“ “फिट इंडिया“ “रन फॉर इंडिया के अंतर्गत युवा मण्डल एवं युवती मण्डल राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवको के पहल पर प्रतिदिन फिट इंडिया में फिट रखने के लिए दौड़, योग, खेल का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक भीषण परते, आदर्श युवा मण्डल धवईपानी के अध्यक्ष रामकुमार मेरावी एवं स्वामी विवेकानंद युवा मण्डल के अध्यक्ष  चांद खान के अगुवाई में दौड़ एवं योगाभ्यास किया गया। साथ ही प्रतिदिन खेलकूद योगाभ्यास के लिए ग्राम के युवाओ एवं युवती को प्ररित करते हुऐ फिट इंडिया से जोडकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर ने विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा छात्रावास के बच्चों से चर्चा कर पढ़ाई और भोजन व्यवस्था की ली जानकारी एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल का किया निरीक्षण

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने लैब, ऑडिटोरियम, आईटी रूम, लाइब्रेरी, क्लासरूम, खेल मैदान, शौचालय की गुणवत्ता …