कवर्धा – प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनांर्तगत हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिलाने नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बैंक मैनेजरों के साथ बैठक कर हितग्राहियों द्वारा प्रेषित आवेदनों को जल्द से जल्द निराकरण कर राशि स्वीकृत किये जाने निर्देशित किया।
नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने लीड बैंक अधिकारी व अन्य बैंको से आये मैनेजरों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत शहरी पथ विके्रताओं को 10 हजार रूपये का ऋण ब्याज उपलब्ध कराया जाना है हितग्राहियों से प्राप्त आवेदन आप सभी बैंको को निकाय द्वारा प्रेषित किया जा चुका है जल्द से जल्द उनके आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए ऋण उपलब्ध कराया जाये ताकि अपना व्यवसाय पुनः प्रारंभ कर सके। उन्होनें बताया कि कोविड-19 महामारी एवं लाॅकडाउन के कारण आर्थिक रूप से कमजोर पथ विके्रताओं को पुनः व्यवसाय से जोड़ने हेतु राशि 10 हजार रूप्ये का ऋण ब्याज अनुदान सहित बैंको के माध्यम से उपलब्ध कराया जाना है तथा सर्वेक्षित पथ विके्रताओं के साथ अन्य निकाय क्षेत्रांतर्गत व्यवसायरत समस्त पथ विके्रताओं को योजना से जोड़ा जाना है।
बैठक में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के साथ उपाध्यक्ष जमील खान, जनकल्याण शाखा प्रभारी अजय सिंह ठाकुर,मिशन मैनेजर तारू मिश्रा, लीड बैंक अधिकारी,बैंक मैनेजर उपस्थित थे।