Breaking News

LAC पर चीन की हिमाकत से मुस्तैद सेना, जमा कर रही राशन-हथियार का स्टॉक

नई दिल्ली/लद्दाख | 01 सितंबर 2020 जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन की हिमाकत जारी है. दोनों देशों में चल रही बातचीत के बीच चीनी सैनिकों ने एक बार फिर से पैगॉन्ग त्सो झील (Pangong Tso) में घुसपैठ की कोशिश की, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया. हालांकि, घुसपैठ की इस ताजा घटना के बाद LAC पर तनाव बढ़ गया है. ऐसे में भारतीय सेना (Indian Army) पहले से और ज्यादा मुस्तैद हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, किसी भी हालात से निपटने के लिए भारतीय सेना इस इलाके में राशन पानी, दवाइयां, मेडिकल सुविधाएं इकट्ठा कर रही है. मंगलवार सुबह इलाके में सेना के गाड़ियों की आवाजाही देखी गई, जिसमें LAC पर तैनात भारतीय जवानों के लिए जरूरी सामान पहुंचाया गया.

दरअसल, 29 और 30 अगस्त की रात लद्दाख में करीब 200 चीनी सैनिक पैगॉन्ग त्सो झील से आगे भारतीय सीमा में घुसपैठ के इरादे से बढ़े चले आ रहे थे, लेकिन हमारे जवानों ने उन्हें मुंहतोड़ जवाब देते हुए पीछे खदेड़ दिया. जानकारी के मुताबिक, दोनों देशों के बीच हुई ताजा झड़प पैगॉन्ग त्सो झील के दक्षिणी किनारे पर स्थित एक चोटी को लेकर है. ये चोटी एलएसी के इस तरफ यानी भारतीय सीमा में पड़ती है. चीन इस पर कब्जा चाहता है.

India-China Faceoff: पैगॉन्ग झील के पास PLA से झड़प के बाद सेना को LAC पर बड़े तनाव की आशंका

About newscg9

newscg9

Check Also

अमेरिकी स्कूलों में शूटिंग की वजह बने हिंसक वीडियो गेम, ऐसे गेम खेलने वाले 60% बच्चे चाहते हैं गन चलाना

अमेरिकी के टेक्सास में मंगलवार को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध …