Breaking News

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में नगर पालिका कवर्धा ने मारी बाजी

20 अगस्त को वर्चुअल कांफ्रेसिंग में शामिल होगें नपा अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा

प्रदेश के 166 शहरों में से नगर पालिका कवर्धा का चयन

कवर्धा | 16 अगस्त भारत सरकार के आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा आयोजित विश्व की सबसे बड़ी स्वच्छता प्रतियोगिता में कवर्धा शहर ने बाजी मार ली है। केंद्र सरकार की ओर से 20 अगस्त को अवॉर्ड फंक्शन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें नगर पालिका कवर्धा को आमंत्रित किया गया है कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा शामिल होगें।

आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय निर्माण भवन नई दिल्ली के अपर सचिव कामरान रिजवी ने पत्र जारी कर सूचित किया गया है कि इस वर्ष छत्तीसगढ़ के 14 शहरों में कवर्धा शहर को भी शामिल किया गया है स्वच्छता के क्षेत्र में अपना परचम लहराते हुए देश के पटल पर नगर पालिका परिषद कवर्धा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 20 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअल मिटिंग में नगर पालिका कवर्धा को पुरस्कृत किया जाएगा।

कवर्धा शहर के प्रत्येक व्यक्ति को मिला सम्मान-ऋषि कुमार शर्मा

इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बधाई देते हुए इस सफलता का श्रेय शहर की जागरूक जनता तथा यहां के कर्मवीर सफाई कर्मचारियों तथा अधिकारियों के परिश्रम को दिया है यह सम्मान को कवर्धा शहर के प्रत्येक व्यक्ति का सम्मान है सभी के प्रयास से यह संभव हो पाया है कि आज नगर पालिका परिषद कवर्धा को देश व प्रदेश के पटल पर अंकित है। इस बार स्वच्छता में नंबर बनाने के लिए निकाय के प्रत्येक कर्मचारी ने जी जान से मेहनत की है। कर्मचारियों ने शहर को स्वच्छ रखने के लिए न दिन देखा ना रात देखा और न ही मौसम की बाधाओं को देखा है।

मंत्री अकबर भाई के नेतृत्व में किया गया कार्य

नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा ने बताया कि कैबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक अकबर भाई के कुशल नेतृत्व में यह पुरस्कार संभव हो पाया है माननीय अकबर भाई जी द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ शहर की गतिविधियों पर भी प्रतिदिन नजर बनाये रखते है उनके द्वारा स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए हमेशा नगर पालिका कवर्धा के कार्य को सराहा करते है। माननीय मंत्री को इस उपलब्धि से अवगत कराया गया, उन्होनें अपने संदेश में इस सफलता के लिए कवर्धा की जनता द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना करते हुए स्वच्छता से जुड़े सभी स्वच्छता मित्र, अधिकारियों तथा कर्मचारियों को बधाई देते हुए आगे भी
कवर्धा को इसी प्रकार स्वच्छता के क्षेत्र में आगे बढाने हेतु हर संभव प्रयास करने को कहा।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020

भारत सरकार द्वारा प्रति वर्ष देश के सभी शहरों एवं राज्यों के मध्य आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरी स्वच्छता के विभिन्न पैमानों पर आंकलन किया जाता है। इसमें मुख्य रूप से घर-घर से कचरा एकत्रीकरण, कचरे का वैज्ञानिक रीति से निपटान, खुले में शौच मुक्त शहर तथा कचरा मुक्त शहर स्टार रेटिंग का थर्ड पार्टी के माध्यम से आंकलन करते हुए एवं नागरिकों के फीडबैक को समाहित कर राज्यों एवं शहरों की रैंकिंग जारी कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले राज्यों तथा शहरों
को पुरस्कृत किया जाता है।

ज्ञात हो कि कवर्धा नगर पालिका परिषद द्वारा नरवा, गरुवा, घुरुवा और बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप 95 से अधिक स्वच्छता दीदियों द्वारा घर.घर से गीला एवं सूखा कचरा एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक रीति से कचरे का निपटान किया जाता है इसके साथ ही 100 से अधिक स्वच्छता मित्र द्वारा इस स्वच्छता के क्षेत्र में प्रतिदिन कार्य कर रहे है। इसके अतिरिक्त भारत सरकार द्वारा नगर पालिका परिषद कवर्धा को ओडीएफ प्लस प्लस से निरूपित किया गया है।

छत्तीसगढ़ के इन शहरों को मिलेगा पुरस्कार

छत्तीसगढ़ के 14 शहर जिनमें अंबिकापुर, धमतरी, जशपुर नगर, पाटन, भिलाई, बिरगांव, भिलाई.चरौदा, चिरमिरी, कवर्धा, चांपा, पिपरिया, अकलतरा, नरहरपुर एवं सारागांव को भी 20 अगस्त को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया जाएगा।



 

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …