Breaking News

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्य समारोह में संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव करेंगे ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस आयोजन का अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया

कवर्धा | 13 अगस्त 2020। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त वर्ष 2020 का जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन कवर्धा के स्थानीय आचार्यपंथ गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर किया जाएगा। छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव द्वारिकाधीश यादव स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के मुख्य समारोह में ध्वाजारोहण करेंगे। यादव परेड की सलामी लेंगें और जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड की सालामी तथा निरीक्षण का आज अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक  के.एल. धु्रर्वे, अपर कलेक्टर जे.के. धु्रव की विशेष उपस्थिति में आज स्वत्रंता दिवस आयोजन का पूर्वाभ्यास किया गया। शर्मा ने पूर्वाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों को दिए गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए है।

प्रतिवर्ष भांति इस वर्ष भी स्वतत्रंता दिवस 15 अगस्त दिन शनिवार को गरिमामय तरीके से आयोजित होगा। जिला मुख्यालय में आयोजित मुख्य समारोह प्रातः 9 बजे आरंभ होगा। जिला स्तर पर मुख्य अतिथि के द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इस वर्ष कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार समारोह आयेजन के दौरान विशेष सावधानी बरती जाएगी तथा भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सभी दिशा निर्देशों का पालन किया जाएगा। उन्होनें बताया कि जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ध्वजारोहण करेगें और पुलिस एवं नगर सैनिकों की टुकड़ियों द्वारा सलामी दी जायेगी। मुख्य अतिथि द्वारा जनता के नाम संदेश का वाचन किया जायेगा। कार्यक्रम में कोरोना वारियर्स, डॉक्टरों, पुलिस कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, स्वच्छता कर्मियों को विशेष रूप से आमंत्रित कर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जायेगा। परेड की सलामी चार टुकड़ियों द्वारा दी जायेगी जिसमें जिला पुलिस बल, होम गार्ड, सशस्त्र पुलिस बल के दल होगें। पूर्वाभ्यास के अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सोनी, एसडीएम विपुल गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर   वेदप्रकाश चंद्रवंशी सहित अन्य विभाग के अधिकारी विशेष रूप से उपस्थित थे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे –newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …