कवर्धा | 30 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड कवर्धा के अंतर्गत 22 केव्ही लाईन विस्तार कार्य जोराताल सबस्टेशन से लोहारा नाका सबस्टेशन आगामी एक एवं दो अगस्त को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। कार्यपालन अभियंता ने बताया कि कलेक्टर कार्यालय एवं आसपास के क्षेत्र में एक अगस्त को सबेरे 10 बजे से सायं 4 बजे तक 11 केवी व्हीआईपी फीडर, 33 केव्ही टाउन फीडर, 11 केव्ही राम मंदिर रामनगर और दो अगस्त को सबेरे 10 बजे से सायं 4 बजे तक क्षीरपानी कॉलोनी, आरटीओ कालोनी, गर्ल्स कॉलेज, पोस्ट ऑफिस, सीईओ बंगला के आसपास क्षेत्र 11 केवी जे.डी. फीडर में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – [email protected] ||