Breaking News

देश में 15 लाख के पार हुए कोरोना केस, 24 घंटे में आए 50 हजार के करीब नए मरीज

पिछले पांच दिनों से कोरोना को मात देने वालों की संख्या 30 हजार से ज्यादा रही है. देश का रिकवरी रेट 64.23 फीसदी पर पहुंच गया है. सरकार का कहना है कि डेथ रेट भी अब 2.25 प्रतिशत हो गयी है

देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा मंगलवार को 15 लाख के पार हो गया है. अब तक 15.31 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 48 हजार 513 नए मरीज सामने आए हैं. जबकि 768 लोगों ने मंगलवार को संक्रमण के चलते जान गंवाई. इसके साथ ही मरने वालों का आंकड़ा अब 34 हजार 224 हो गया है. वहीं, करीब 10 लाख के मरीज रिकवर हो गए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा जानकारी के मुताबिक, देश में अभी कोरोना के 5 लाख 9 हजार 447 एक्टिव केस हैं. कोरोना से अब तक 34 हजार 224 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, 9 लाख 88 हजार 29 लोग इससे रिकवर कर चुके हैं.

महाराष्ट्र में कोरोना के 7,717 नए मामले
महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना के 7,717 नए मामले सामने आने आए. इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 3 लाख, 91 हजार 440 हो गई. 282 रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 14 हजार 165 हो गई है. मंगलवार को 10,333 लोग ठीक भी हुए. राज्य में ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 2 लाख, 32 हजार 277 हो गई है. फिलहाल 1 लाख, 44 हजार 694 लोगों का इलाज चल रहा है.

दिल्ली में कम हुए कोरोना केस
पिछले 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 1056 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1,32,275 हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत हुई और कुल मौत का आंकड़ा 3881 हो गया. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट 88.83 फीसदी हो गया. जबकि संक्रमण दर 5.69 फीसदी हो गई है.

उत्तर प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 73,951 हुआ
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के 3 हजार 458 नए मामले सामने आए. इसी के साथ संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 73,951 हो गया है. इनमें 44,520 लोग ठीक भी हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 41 लोगों की मौत हो गई. मरने वालों की संख्या अब 1,497 हो चुकी है.

देश में रिकवरी रेट 64.23%, डेथ रेट 2.25 प्रतिशत
पिछले पांच दिनों से कोरोना को मात देने वालों की संख्या 30 हजार से ज्यादा रही है. देश का रिकवरी रेट 64.23 फीसदी पर पहुंच गया है. सरकार का कहना है कि डेथ रेट भी अब 2.25 प्रतिशत हो गयी है. देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, उनमें महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक शामिल हैं. हालांकि, दिल्ली का रिकवरी रेट 88 फीसदी के ऊपर है. यानी यहां 100 में से 88 मरीज ठीक हो रहे हैं.

पॉजिटिविटी रेट भी कम हुआ
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय और आईसीएमआर के आंकड़ों के विश्लेषण से साफ होता है कि कोरोना पॉजिटिवटी रेट घटा है. बीते 24 घंटों के दौरान कुल 528082 टेस्ट किए गए हैं. इस दौरान कुल 47704 सैंपल पॉजिटिव निकले हैं. यह 9 फीसदी के करीब है.

अब तक हुई कितनी टेस्टिंग? 
ICMR के मुताबिक, अब तक देश में COVID19 के 1 करोड़, 77 लाख, 43 हजार 740 टेस्टिंग की जा चुकी है. मंगलवार को 4 लाख, 8 हजार 855 सैंपल की जांच की गई. कोरोना के कुल केसों के मामले में भारत दुनिया भर में अमेरिका और ब्राजील से ही पीछे है. भारत और ब्राजील में सबसे कम टेस्ट किए गए हैं. भारत में प्रति हजार लोगों पर 11.8 और ब्राजील में 11.93 टेस्ट किए जा रहे हैं. वहीं, अमेरिका में प्रति हजार लोगों पर 152.98 और रूस में 184.34 टेस्ट हो रहे हैं.

दुनिया में तीसरा सबसे प्रभावित देश
कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत अमेरिका, ब्राजील के बाद दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश है. अगर प्रति 10 लाख आबादी पर संक्रमित मामलों और मृत्युदर की बात करें तो अन्य देशों की तुलना में भारत की स्थिति बहुत बेहतर है. भारत से अधिक मामले अमेरिका (4,498,183), ब्राजील (2,484,649) में हैं. देश में कोरोना मामले बढ़ने की रफ्तार भी दुनिया में दूसरे नंबर पर बनी हुई है.

18 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
दुनिया के 18 देशों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार पहुंच चुकी है. इनमें ईरान, पाकिस्तान, तुर्की, सउदी अरब, इटली, जर्मनी और बांग्लादेश भी शामिल है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में तीसरे नंबर पर है, जबकि सबसे ज्यादा मौत के मामले में छठे नंबर पर है.

About newscg9

newscg9

Check Also

अमेरिकी स्कूलों में शूटिंग की वजह बने हिंसक वीडियो गेम, ऐसे गेम खेलने वाले 60% बच्चे चाहते हैं गन चलाना

अमेरिकी के टेक्सास में मंगलवार को रॉब एलिमेंट्री स्कूल में 18 वर्षीय युवक ने अंधाधुंध …