बेमेतरा | 21 जुलाई 2020 बेमेतरा जिले में संचालित एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजनांतर्गत छ.ग. शासन कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग के द्वारा जिले से उन्नत कृषक पुरस्कार हेतु कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन एवं मत्स्यपालन क्षेत्र में चयनित कृषकों से आवेदन 31 अगस्त 2020 तक इच्छुक कृषकों से प्राप्त किया जावेगा, जिसमें राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु राशि 50000/- तथा जिले से 10 कृषकों को जिला स्तरीय पुरस्कार 25000/- रूपये एवं प्रत्येक विकासखण्ड के लिये 05-05 कृषकों को 10000/- रूपये एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जावेगा।
आवेदन मूलतः निर्धारित प्रपत्र में जमा करना होगा। निर्धारित प्रपत्र कृषक विकासखण्ड केे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के कार्यालय से कार्यालयीन समय पर प्राप्त कर सकते है। प्रत्येक क्षेत्रवार आवेदन अलग-अलग दिया जावेगा राज्य स्तरीय, जिला स्तरीय एवं विकासखण्ड स्तरीय आवेदन पृथक पृथक किया जावेगा। आवेदन 01 अगस्त 2020 से 31 अगस्त 2020 समय 5.30 बजे तक स्वीकार किया जावेगा, पूर्व में पुरस्कृत कृषक व नियत तिथि पश्चात आवेदन स्वीकृत नही किया जावेगा तथा अन्य सम्पूर्ण जानकारी हेतु विकासखण्ड के वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी तथा उप संचालक कृषि से सम्पर्क कर प्राप्त कर सकते है। उप संचालक कृषि द्वारा जिले के कृषकों से आज अंतिम तिथि होने के फलस्वरूप अपील की है। कृषक कृषि कार्य या उद्यान कार्य या मछली पालन एवं पशुपालन करने वाले प्रगतिशील किसान, आत्मा योजना में विकासखण्ड स्तर पर, जिला स्तर पर या राज्य स्तर के लिए आवेदन कर सकते है।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||