Breaking News

कलेक्टर ने दिए लंबित राजस्व प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश

बेमेतरा | 15 जुलाई 2020 कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जिले के राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर विभागीय काम-काज की समीक्षा की। गत दिनों कलेक्टोरेट सभाकक्ष मे आयोजित बैठक मे राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की समीक्षा के दौरान पाया कि जिले के तहसील बेमेतरा मे कुल 216, नवागढ़ मे 64, साजा मे 66, बेरला मे 144 एवं थानखम्हरिया तहसील मे 50 आवेदन प्राप्त हुए है। जिसमे से अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा 96, साजा 07 एवं तहसीलदार बेरला के 01 प्रकरण तैयार कर पूर्ण कर लिए जाने की जानकारी दिए गये हैं। न्यायालय तहसीदार बेमेतरा के सर्वाधिाक 53 प्रकरण एवं नायब तहसीदार बेमेतरा क्र.02 के 32 प्रकरण दो वर्ष के भीतर के लंबित है। इस पर कलेक्टर ने अप्रसन्नता जाहिर करते हुए आगामी बैठक 21 जुलाई के पूर्व 1-2 वर्ष तथा 02 वर्ष से अधिक के समस्त प्रकरणों का निराकरण अनिवार्यतः कर लिए जाने के निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा-जगन्नाथ वर्मा, बेरला-दुर्गेश कुमार वर्मा, साजा-आशुतोष चतुर्वेदी, नवागढ़-श्रीमती ज्योति सिंह सभी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित थे।

बंटवारा के प्रकरणों मे न्यायालय तहसीलदार बेमेतरा के 56, नायब तहसीलदार बेमेतरा क्र.1 के 25, नायब तहसीलदार बेमेतरा क्र.2 के 12, तहसीलदार नवागढ़ 25, नायब तहसीलदार नवागढ़ 34, नायब तहसीलदार नांदघाट 51, तहसीलदार साजा 19, नायब तहसीलदार साजा 39, तहसीलदार बेरला 60, नायब तहसीलदार बेरला क्र.01 के 42, नायब तहसीलदार बेरला क्र.2 के 15, तहसीलदार थानखम्हरिया 47 एवं नायब तहसीलदार थानखम्हरिया 49 प्रकरण लंबित है।

बैठक मे सीमांकन के प्रकरणों की समीक्षा की इनमे न्यायालय तहसीलदार बेमेतरा के 28 नायब तहसीलदार बेमेतरा क्र.01 के 08, नायब तहसीलदार बेमेतरा क्र.02 के 38, तहसीलदार नवागढ़ 20, नायब तहसीलदार 36, अतिरिक्त तहसीलदार नांदघाट 23, तहसीलदार साजा 23, नायब तहसीलदार साजा 14, तहसीलदार बेरला 73, नायब तहसीलदार बेरला क्र.01 के 40, नायब तहसीलदार बेरला क्र.02 के 06, तहसीलदार थानखम्हरिया 10 एवं नायब तहसीलदार थानखम्हरिया 16 प्रकरण लंबित कुल 335 हैं। जिसमे वर्षा ऋतु के पूर्व ही सीमांकन पूर्ण किये जाने का निर्देश शासन स्तर पर भी जारी किये गये थे। किन्तु किसी भी तहसील मे अपेक्षित प्रगति नही आयी। कलेक्टर द्वारा राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के अंतर्गत सभी लंबित प्रकरणों का तत्काल निराकरण कर लिया जावे। राजस्व अधिकारी मानवीय सहानुभूति बरत कर पीड़ितों को शीघ्र लाभ पहुँचाने की दिशा मे कार्यवाही करें।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे  –  newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …