Breaking News

कलेक्टर ने किया डिजिटल आधार सेवा केन्द्र का शुभारंभ

बेमेतरा | 14 जुलाई 2020 कलेक्टर  शिव अनंत तायल ने आज मंगलवार को कोबिया चैक से आगे रायपुर रोड मे स्थित डिजिटल आधार सेवा केन्द्र का शुभारंभ किया। राज्य शासन के निर्देशानुसार सीएससी के माध्यम से जिलों मे आधार सेवा केन्द्र खोला जा रहा है। इस सेवा के खुलने से अंचल के आसपास के रहवासियों को इसका लाभ मिलेगा डिजिटल सेवा केन्द्र होने के कारण टोकन सिस्टम के माध्यम से सेवाऐं दी जायेगी। अब लोगों को लाइन मे घण्टो खड़क होने की आवश्यकता नही होगी। इस केन्द्र मे उपलब्ध सेवाऐं जैसे आधार बनवाना, आधार मे पता अपडेट, फोटो/बायोमेट्रिक अपडेट, नाम, लिंग, जन्म तिथि अपडेट, मोबाईल/ई-मेल अपडेट, आधार डाउनलोड और कलर प्रिन्ट शामिल है। कलेक्टर ने सिंघौरी वार्ड क्र. 16 निवासी बलवंत सिंह को आधार अपडेटन सौपा। ई-जिला प्रबंधक चिप्स श्री महेन्द्र वर्मा ने बताया कि यह डिजिटल आधार सेवा केन्द्र जिले का माडल सेवा केन्द्र है। इस अवसर पर दयानंद साहू, विकास नायक, मुकुल धुरंधर, जागेश्वर वर्मा एवं लोकसेवा केन्द्र सीएससी स्टाफ उपस्थित  |



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …