Breaking News

आरटीई के अंतर्गत अलाभित समूह के विद्यार्थियों को निजी शालाओं में प्रवेश के लिए प्रथम लॉटरी आगामी 15 जुलाई को

कवर्धा |  09 जुलाई 2020। जिला शिक्षा अधिकारी  के.एल. महिलांगे ने बताया कि आरटीई के अंतर्गत अलाभित समूह के विद्यार्थियों को 2020-21 में प्रदेश के निजी शालाओं में प्रवेश दिया जाना है। इसके अंतर्गत पोर्टल के माध्यम से प्राप्त आवेदनों के आधार पर प्रथम लॉटरी आगामी 15 जुलाई  निर्धारित की गई है। छात्रों द्वारा भरे गए सभी विकल्पों की लॉटरी एक साथ की जाएगी। इसके लिए आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 10 जुलाई निर्धारित की गई है। इस संबंध में किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाईन नंबर 011-41132689 पर संपर्क स्थापित किया जा सकता है। प्रथम लॉटरी के उपरांत भी छात्रों को अधिक से अधिक समस्त आरक्षित सीटों पर प्रवेश के लिए उन्हें पुनः अवसर प्रदान करने के लिए संचालनालय से पृथक से निर्देश जारी किए जाएंगे।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …