Breaking News

ई-लोक अदालत 11 जुलाई को

कवर्धा | 07 जुलाई 2020। 11 जुलाई 2020 शनिवार को विशेष ( Online) ई-लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सिविल वाद प्रकरण, चेक बाउंस से संबंधित मामले, आपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा, पारिवारिक विवाद एवं राजीनाम योग्य, विद्युत संबंधी प्रकरण एवं धारा 138 एन.आई, एक्ट से संबंधित सभी प्रकार के लंबित एवं राजीनामा के माध्यम से निराकरण संभव होगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रभारी सचिव ने बताया कि इस ई-लोक अदालत के संबंध में अधिक जानकारी प्राधिकरण के कार्यालय में उपस्थित होकर या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के दूरभाष क्रमांक 07741-232044 या जिला न्यायालय कबीरधाम की वेबसाईट ( district court kabirdham    ) पर भी प्राप्त किया जा सकता है। इस वेबसाईट पर राजीनामा आवेदन का प्रारूप एवं अन्य विस्तृत जानकारी भी उपलब्ध कराई गई है। यदि किसी पक्षकार के पास विडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से न्यायालय से जुड़ने के लिए साधन उपलब्ध न हो तो ऐसा पक्षकार व्हाटसाप विडियों कॉलिंग के माध्यम से भी न्यायालय से जुड़ सकता है या अपने अधिवक्ता के कार्यालय से भी न्यायालय से जुड़ सकता है। इस अवसर का लाभ उठाकर आप संबंधित न्यायालय में लंबित प्रकरण का निराकरण करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कवर्धा से सम्पर्क किया जा सकता है।https://districts.ecourts.gov.in/kabirdham  का अवलोकन किया जा सकता है।



|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने एकलव्य आर्दश आवासीय विद्यालय के बच्चों से चर्चा करते हुए विद्यालय में बच्चों के उपलब्ध सुविधाओं और समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं निरीक्षण किये

कलेक्टर ने कक्षाओं, छात्रावास कक्ष, शिक्षकों के संयुक्त बैठक व्यवस्था और लाईब्रेरी का भी अवलोकन …