कवर्धा | 07 मई 2020। वर्तमान कोरोना महामारी (कोविड-19) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण को दृष्टिगत रखते हुए छत्तीसगढ़ सहित संपूर्ण देश में लॉकडाउन घेषित है। इस अवधि में एक जिले से दूसरे जिले में आवागमन की अनुमति हेतु छत्तीसढ़ शासन द्वारा कोविड-19 ई-पास एप्प तैयार किया गया है। कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने कबीरधाम जिले से अन्य जिले आवागमन हेतु कोविड-19 ई-पास एप्प के माध्यम से प्राप्त समस्त आवेदनों के निराकरण, अनुमति दिये जाने हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री वेदनाथ चंद्रवंशी (मोबाईल नंबर 94255-24531) को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। डिप्टी कलेक्टर कोविड-19 ई-पास हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ई-पास जारी कर सकेंगे।
|| समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – newscg9@gmail.com ||