Breaking News

महिला को करैत सांप ने काटा, 108 की मदद से हॉस्पिटल पहुँचाया गया

संसोधित समाचार

कवर्धा | 21 अप्रैल 2020। जिले के सुदूर वनांचल क्षेत्र कुकदूर अंतर्गत आने वाले ग्राम सारपानी, ग्राम पंचायत छिंदीडीह में बैगा आदिवासी महिला को जहरीले सांप ने काट लिया। 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुकदूर में भर्ती कराया गया।

मिली जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय महिला सुशीला बाई, पति जारू सिंह घर का काम करते हुए ईंट को हटाने में लगी हुई थी। इसी दौरान ईंट में छिपे करैत सांप ने सुशीला बाई के हाथ को काट लिया। परिजनों ने इसकी सूचना संजीवनी 108 को दी। सूचना मिलते ही संजीवनी स्टाफ विजय चंद्रवंशी और विनोद गांव पहुंचे। एम्बुलेंस जब सीन पर पहुँची तो महिला बेहोश थी। ईएमटी विनोद धावलकर ने ईआरसीपी की सहायता लेते हुए डॉ. मनीष कुमार के सलाह अनुसार महिला को जीवन रक्षक दवाइयां दी और कुकदूर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है।



-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …