Breaking News

मुख्यमंत्री के निर्देश पर कबीरधाम जिले में 10 अप्रैल से शुरू होगा डोनेशन आॅन व्हील

दानदाता के पास पहुंचेगा राशन समाग्री एकत्र करने वाली विशेष रथ

कवर्धा :- 9 अप्रैल 2020। कबीरधाम जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश एवं उनके मंशानुरूप कबीरधाम जिले में कोरोना के संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लाॅकडाउन में उत्पन्न परिस्थितियों के कारण जरूरतमंद गरीबों, मजदूरों और निराश्रितों के लिए राशन व अन्य खाद्य समाग्री एकत्र करने के लिए विशेष रथ चलाई जाएगी। खाद्यन्न समाग्री एकत्र करने वाले इस विशेष रथ का नाम डोनेशन आॅन व्हील रखा गया है। डोनेशन आॅन व्हील वाहन को कल शुक्रवार को सुबह 9 बजे कलेक्टर अवनीश कुमार शरण द्वारा कलेक्टर परिसर से रवाना किया जाएगा। इसके अलावा जरूतमंद लोगों के लिए खादय, कपड़ा सहित अन्य जरूरी समाग्री जो दानदान देने के लिए इच्छुक है वह जिले के कंट्रोल रूम नम्बर 07741-232609, 07741-232101 पर भी फोन कर अपना नांम,पता और समाग्री का वितरण दे सकते है, ताकि यह डोनेशन आॅन व्हील वाहन आपके घर तक पहुंच सके।

      नोवेल कोरोना वायरस के रोकथाम और पूर्ण नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में विशेष प्रयास किए जा रहे है। कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए जारी लाॅकडाउन में प्रदेश के गरीब, मजदूर, श्रमिक और अन्य जरूरमंद लोगों तक राशन पहुंचाने के लिए जिले और विकासखण्ड स्तर पर राशन बैंक भी खोला गया है। इस बैंक मेें जरूरतमंद लोगों के लिए राशन सामाग्री दान किया जा सकता है। प्रायः देखा गया है कि लाॅकडाउन के कारण दानदाना राशन बैंक तक नहीं पहंुच पा रहे। जरूरतमंद लोगों के लिए राशन,कपड़ा और अन्य खाद्य समाग्री दान स्वरूप लेने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर की पहल पर कबीरधाम जिले में शुक्रवार 10 अप्रैल से शुरू की जा रही है।

     कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस के रोकथाम और पूर्ण नियंत्रण के लिए राज्य शासन द्वारा विशेष प्रयास किए जा रहे है। लाॅकडाउन से उत्पन्न होने वाले सभी परिरिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए जिला स्तर पर कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कंट्रोल रूम का नम्बर 07741-232609 है। जहां एक ओर जरूरमद लोगों को मदद पहुंचाई जा ही है। वहंी ठीक दूसरी ओर जरूरतमंद लोगों के लिए राशन समाग्री एकत्र करने के लिए जिला अथवा विकासखण्ड स्तर पर राशन बैंक खोला गया है। राज्य सरकार के निर्देश पर 10 अप्रैल से कवर्धा शहर के लिए डोनेशन आॅन व्हील वाहन की शुरूआत की जा रही है। उन्होने बताया कि शहर के दानदाता जो इस संकट की घड़ी में जरूरतमंद लोगों के लिए राशन,खाद्य व कपड़ा सहित अन्य जरूरत की वस्तु दान देना चाहते है, इसके लिए यह विशेष वाहन शहर में चलाई जा रही है। नगर के सभी 27 वार्डों में यह वाहन भ्रमण करेगा और दानदाताओं के घर पहुंचकर समाग्री एकत्र करेगा,ताकि जरूरतंद लोगों के लिए राशन समाग्री एकत्र किया जा सके। 5 दिवस का वार्डवार सूची जारी किया जा रहा है जिसमें दिन के हिसाब से गाड़ी उस वार्ड में लोगों से खादय सामग्री एकत्रित करेगी।

      10 अप्रैल शुक्रवार को वार्ड क्रमांक 1 से 6 तक, 11 अप्रैल शनिवार को वार्ड क्रमांक 7 से 13 तक, 12 अप्रैल रविवार को वार्ड क्रमांक 14 से 21 तक, 13 अप्रैल सोमवार को वार्ड क्रमांक 17 से 24 तक और 14 अप्रैल मंगलवार को वार्ड क्रमांक 25 से 27 तक भ्रमण दान दाताओ के घर तक पहुँचेगा।

        जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी विजय दयाराम के. ने बताया कोरोना वायरस के रोकथाम और नियत्रंण के लिए जारी लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाने के लिए अपनी स्वेच्छा से चावल, दाल, तेल, हल्दी, मिर्ची जैसे दैनिक जरूरत के खादय सामग्री का दान गाड़ी में दे सकते। जिसे जरूरतमंद लोगों की मांग पर उन्हें जिला प्रशासन की टीम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। लोगों से दान की समाग्री एकत्र करने के लिए डोनेशन आॅन व्हील वाहन प्रत्येक वार्ड में भ्रमण करने के लिए दिन और तारीख निर्धारित किया गया है, जो सुबह से शाम तक वार्ड के सभी गली एवं रास्तों से होकर दान दाताओं के घर से खाद्य सामग्री लेगी। कवर्धा शहर के गणमान्य नागरिक खादय सामग्री दान करना चाहते है वे इस घर पहुंच वाहन का लाभ उठाकर समाज कि मदद कर सकते है

…………………………………………………………………………………………………………………………………

…………………………………………………………………………………………

-:- समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 -:-

 

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …