Breaking News

जिले में समस्त देशी मदिरा की दुकानें एवं मद्यभंडारण भाण्डागार आगामी 14 अप्रैल तक पूर्णतः बंद रखने के आदेश

  कवर्धा  – 8 अप्रैल 2020। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी अवनीश कुमार शरण ने नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से आम जन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्यिक कर (आबकारी) विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर जारी आदेश के तहत छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कार्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा संचालित देशी मदिरा सी.एस.2(घघ) की दुकानें, विदेशी मदिरा एफ.एल.1(घघ) की दुकानें एवं मद्यभंडारण भाण्डागार कवर्धा को 8 अप्रैल से 14 अप्रैल कुल सात दिवस पूर्णतः बंद रखने जाने के लिए आदेशित किया है। शुष्क दिवस पर मदिरा का अवैध विक्रया, धारण एवं परिवहन न हो सुनिश्चित किया जाए। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह आदेश एक अप्रैल से 7 अप्रैल कुल सात दिवस पूर्णतः बंद रखने जाने हेतु आदेशित किया गया था।

 

 

-: समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 :-

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …