Breaking News

कोरोना से बचाव के लिए दिए गए निर्देषो का करे पालन – ऋषि षर्मा फाॅगिंग मषीन से किया जा रहा दवा का छिडकाव

कवर्धा कोरोना जैसे महामारी और नगर में फैलने वाले अन्य बिमारियों के संक्रमण को रोकने केलिए नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा के निर्देशानुसार द्वारा लगातार प्रयास जारी है नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा प्रतिदिन सुबह निर्धारित सब्जी बाजार स्थल, वार्डो में किये जा रहे सफाई कार्यो का जायजा लेने भी पहुंच रहे है।

  पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा लोगों से कोरोना वायरस के संबंध में वार्डो का दौरा कर लोगों से राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने सहयोग मांग रहे है पालिका प्रशासन द्वारा अपने कर्मचारियों की सुरक्षा में हेतु उचित व्यवस्था बनाई गई है कर्मचारियों को मास्क के साथ-साथ हैण्ड ग्लबस भी वितरित किया गया है।

   मुख्य नगर पालिका अधिकारी डाॅ.लवकुश सिंगरौल ने बताया कि मुख्य मार्गो सहित सभी वार्डो की साफ-सफाई किया जा रहा है वही नालियों को साफकर संक्रमण को रोकने के लिए नुवान, ब्लचिंग पावडर सहित फांगिग मशीन के द्वारा दवा का छिडकाव किया जा रहा है। उन्होनें बताया कि शहर मे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने हेतु सार्थक कार्यवाही जारी है। पालिका कर्मचारियों सहित पालिका सफाई कर्मी एवं स्वच्छता दीदियों द्वारा रोजाना अपने कार्य में जुटी हुई है।

         सफाई दरोगा हुलास ठाकुर ने बताया अध्यक्ष प्रतिदिन सफाई व्यवस्था में लगे कर्मचारियों से सतत् संपर्क कर कार्यो की माॅनिटरिंग भी कर रहे है। मुख्य मार्गो सहित वार्डो में भी फांगिग मशीन के माध्यम से दवाई का छिडकाव किया जा रहा है किसी वार्ड में किसी भी प्रकार का परेशानी न हो इसका पूरा ख्याल रखा जा रहा है। शहर के सभी छोटी बडी नालियों का सफाई किया जा रहा है व नालियों में ब्लीचिंग पावडर व नुवान का भी प्रतिदिन छिडकाव किया जा रहा है।
……………………………………………………………………………………………………………………………………………..

 -: समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे – 9977144888 :-

About newscg9

newscg9

Check Also

पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन की शुरुआत कर प्रधानमंत्री जी ने परिजन की भूमिका निभाई है : भावना बोहरा

कोरोना संक्रमण के दौरान अनाथ हुए मासूम बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए आज प्रधानमंत्री …