0 प्रशासन के निर्देश व नियम स्पष्ट नही
0 जमीन की क्रय विक्रय नही होने से कृषको आर्थिक हानि
कवर्धा – किसान भटक रहे है अपनी ही जमीन बेचने के लिए प्रशासन के निर्देश व नियम स्पष्ट नही होने के कारण कृषक अपनी जमीन किसी को विक्रय नही कर पा रहे है। जिले मे रेल रुट के लिए जमीन अधिग्रहित होना है फलस्वरुप रेल्वे लाईन की रुट का नक्शा व क्षेत्र के लिए प्रशासन द्वारा निर्देश जारी हुए थे जिसमे यह नही बताया गया कि सिंगारपुर व समनापुर किस तहसील से है इसी भ्रम के कारण तहसील कार्यालय मे किसानो को भटकना पड़ रहा है। किसानो का इस संबंध मे कहना है कि ग्राम सिंगारपुर व समनापुर सहसपुर लोहारा तहसील मे है जबकि इसी के अनुरुप नाम वाले गांव पंडरिया तहसील मे भी है इन दोनो ग्रामो मे पंडरिया तहसील मे नामांतरण नही हो रहा है कारण ग्राम सिंगारपुर व समनापुर के आस पास से रेल लाईन की रुट बन रही है इसी कारण यहां की जमीन पर खरीदी बिक्री पर रोक लगी हुई है। ज्ञात हो कि पंडरिया के उक्त गांव से रेल लाईन नही आ रही है फिर किसानो की जमीन पर क्रय विक्रय मे पाबंदी लगी हुई है। प्रशासन के उक्त निर्देश मे तहसीलवार जानकारी नही दिये गये हैं इस वजह से यहां के किसान परेशान है और जिन्हे अपनी जमीन बेचनी है वे बेच नही पा रहे।