कवर्धा – नगर पालिका परिषद वार्ड नंबर 26 के पार्षद सुनील साहू अपील समिति के सदस्य बने। भवन निर्माण,परिवर्धन के लिए मंजूरी अवैध निर्माण को गिराने की कार्रवाई निमार्ण पूर्ण होने का प्रमाण पत्र और अधिभोग को अनूज्ञा भवनो की बाह्य सरंचना के संबंध मे जारी आदेश भवनो मे पोस्टर चिपकाने अथवा गंदा करने पर जुर्माना,सार्वजनिक मार्ग मे झुके पेडो को काटने का आदेश जीर्ण शीर्ण भवनो को ढहाने व उसके मरम्मद किये जाने से संबंधित कार्रवाई, सडको से बाधा व अतिक्रमण हटाना धारा 223 व जल प्रदूषण रोकने संबधी कार्रवाई का आदेश दे सकते है। सुनील साहू के अपील समिति मे सदस्य बनने पर पालिका के अध्यक्ष पार्षद व कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता व वार्डवासियों मे हर्ष व्याप्त है।
Check Also
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की
आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …