Breaking News

सभी राज्यों में तुलना में छत्तीसगढ़ में उच्चतम दाम पर धान की खरीदी

कवर्धा – कलेक्टर अवनीश कुमार शरण ने कहा कि किसानों के हित में राज्य सरकार द्वारा देश में सर्वाधिक कीमत पर धान खरीदी की जा रही है। किसानों के धान की शत प्रतिशत खरीदी सुविधाजनक रूप से सुनिश्चत करने के लिए शासन द्वारा लिमिट की व्यस्वस्था को शिथिल किया गया है। उन्होंने धान खरीदी से संबंधित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देशित कर कहा है कि वे अभियान चलाकर छोटे किसानो के धान क्रय को प्राथमिकता देते हुए धान खरीदने की कार्रवाई करें। नोडल अधिकारी क्रय किये गये धान, बारदानों का भौतिक सत्यापन करने तथा धान आवक व जावक पंजी का सत्यापन करने कहा। उन्होंने ढेरी लगाकर धान की गुणवत्ता परखने और आद्रता का माप करने तथा नये और पुराने बारदाने में धान की प्रजाति के अनुसार स्टेकिंग की कार्यवाही के निर्देश दिये।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …