0 त्याोहार अच्छे से मनायेगें किसान
कवर्धा – सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर मर्यादित कारखाना पंडरिया ने किसानों को उनकी गन्ना भुगतान राशि देकर त्योहार की रौनक बढ़ा दी है। 8225 गन्ना उत्पादक किसानो को उनके उपज की पूरी राशि खाते मे डाल दी गयी है। कारखाना प्रबंधक दिलीप जायसवाल के अनुसार कारखाना की ओर से वर्ष 2018 – 19 की गन्ना खरीदी सीजन का पूरा भुगतान किसानो को कर दिया गया है। कारखाना द्वारा किसानो की देनदारी साढ़े नौ करोड़ रुपये से अधिक राशि किसानो के खाते मे डाल दिया गया है अब कारखाना का भुगतान निरंक है। नये सत्र की तैयारी मे कारखाना लग गया है। रामकुमार ठाकुर ने बताया कि कारखाना के द्वारा हमारे बेचे गये गन्ना का भुगतान कर दिया है हमे सब्र करना था हमारे लिए ही कारखाना का निर्माण किया गया है। इसी तरह शेयरधारी गौतम शर्मा ने बताया कारखाना के पैसे भले विलंब से मिला लेकिन पैसे की गारंटी तो है कि मिलेगा।
Check Also
कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की
आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …