Breaking News

जिले मे विशाल नेत्र शिविर का आयोजन


कवर्धा 16 अगस्त – सात दिवसीय निःशुल्क नेत्र जाॅच शिविर एवं मधुमेह जाॅच शिविर का आयोजन 17 अगस्त से 23 अगस्त तक होगा। इस शिविर मे छत्तीसगढ के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक संस्थान अरविंदो नेत्रालय रायपुर के अनुभवी चिकित्सको के द्वारा सेवाएं प्रदान की जायेगी। इस कार्यक्रम के आयोजक रेल्वे संघर्ष समिती कबीरधाम है। कार्यक्रम के प्रायोजक आशीष जैन, मुकेश जैन एवं दिनेश जैन ने बताया कि चलित नेत्र चिकित्सा वाहन मे अत्याधुनिक मशीनो द्वारा तुरंत जाॅच कर चश्मा प्रदाय किया जायेगा साथ ही साथ मरीजो को जाॅच के बाद श्री अरविंदो नेत्रालय पचपेढ़ी नाका रायपुर मे आपरेशन तथा लैंस निःशुल्क प्रदान किये जायेगें। श्री जैन ने बताया कि उक्त शिविर का आयोजन जिले के अलग अलग 6 स्थानो मे किया जा रहा है। पांडातराई मे 17 अगस्त को गुप्ता धर्मशाला, बोड़ला मे 18 अगस्त को केशरवानी काम्पलेक्स, झलमला मे 19 अगस्त को मिडिल स्कूल मे, बाजार दुल्लापुर मे 20 अगस्त को पंचायत भवन, वनांचल क्षेत्र कुकदूर मे 21 अगस्त को चंड़ीमाता एवं पंडरिया मे दो दिवस 22 व 23 को सामुदायिक भवन मे शिविर का भव्य आयोजन किया जा रहा है। जिले मे दो हजार मरीजो के जाॅच का लक्ष्य रखा गया है शिविर मे जाॅच, चश्मा व दवा वितरण निःशुल्क किया जायेगा।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …