Breaking News

दिनेश कोसरिया बने जनभागीदारी समिति अघ्यक्ष

 

पंड़रिया 27 जून – उच्च शिक्षा मे गुणात्मक सुधार लाने समस्याओं को स्थानीय स्तर पर निराकरण के उदेश्य हेतु मंत्री अकबर की अनुसंशा के आधार पर पंडरिया तहसील के तीनो महाविद्यालयो मे जनभागीदारी समिति का अध्यक्ष मनोयन किया गया है। इंदिरा गांधी शासकीय महाविद्यालय पंडरिया के जनभागीदारी समिति का अघ्यक्ष दिनेश कोसरिया को बनाया गया है इसी तरह अटल बिहारी शासकीय महाविद्यालय का श्रीमती ममता भूपेन्द्र गुप्ता एवं डोमन सिंह मरकाम छीरपानी को शासकीय महाविद्यालय कुकदुर का अध्यक्ष मनोनित किया गया इनके मनोनयन पर मनीष शर्मा नवीन जायसवाल,अतुल बरगाह,गौतम शर्मा, ने हर्ष व्यक्त किया है।

About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कृषि, विपणन ,उद्यानिकी, सीसीबी नोडल अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर जिले में खाद बीज उपलब्धता/भण्डारण एवं वितरण की समीक्षा की

आबंटन के आधार पर समितियों के माध्यम से किसानों को खाद और बीज का वितरण …