Breaking News

अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को चौकी दामापुर पुलिस द्वारा आरोपी के कब्जे से 52 पौवा देशी प्लेन शराब (9360/एम.एल.) कीमती 4160/ रु को दामापुर पुलिस ने किया जप्त।

धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

कवर्धा, जिले में जुआ , सट्टा,आबकारी एवं गांजा तस्करी पर अंकुश लगाने जिला पुलिस अधीक्षक लाल उमेद सिंह के निर्देशन एवं अंति० पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया नरेन्द्र कुमार बेंताल के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुंण्डा निरीक्षक बी.पी. तिवारी के दिशा निर्देश में चौकी प्रभारी दामापुर सहा. उप. निरीक्षक रघुवंश पाटिल के नेतृत्व में दिनांक-21.04.22 को जुर्म जरायम पतासाजी हेतु पुलिस टीम टाउन / देहात रवाना किया गया था।

इसी दौरान क्षेत्र के विश्वसनीय मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दुल्लीपार के डेम के पास आरोपी सुखचंद पिता दुलारी राम साहू उम्र 42 साल सा . डोगरियाखुर्द चौकी दामापुर थाना कुंण्डा जिला कबीरधाम जो शराब को अवैध धन अर्जित करने की मंशा से बिक्री हेतू रखा था

जिसके कब्जे से 52 पौवा देशी प्लेन शराब (9360/ एम.एल.) कीमती 4160/ रु, को गवाहों के समक्ष जप्त किया गया, तथा आरोपी को गिरप्तार कर मान न्यायालय पेश किया गया।

इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी दामापुर , सउनि रघुवंश पाटिल प्र.आर. 342 रविप्रकाश पटले, आर .493 हिरेश सिंह का सराहनीय योगदान रहा है।



About newscg9

newscg9

Check Also

कलेक्टर महोबे ने भोरमदेव सहकारी शक्कर कारखाना में छत्तीसगढ़ प्रदेश का सबसे बड़ा और पहला एथनॉल प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया

कलेक्टर महोबे ने कृषि पर अधारित इथेनाल प्लांट के निर्माण कार्यो में और तेजी लाने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *